INDW vs SAW: कोलंबो में खेले गए श्रीलंका ट्राई सीरीज़ के 5वें मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को 23 रन से हराकर अहम जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 337/9 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका 314/7 रन ही बना सकी। जेमिमा को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

जेमिमा और दीप्ति ने रखा विशाल स्कोर का आधार

INDW vs SAW, Jemimah Rodrigues/Getty Images

भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 101 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके साथ दीप्ति शर्मा ने भी 93 रनों की तेज़ पारी खेली, जिसमें 84 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इन दोनों के बीच हुई साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

तेज़ शुरुआत के बाद संभली भारतीय पारी

INDW vs SAW, Smriti Mandhana/Getty Images

हालांकि शुरुआत में भारत ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए थे, प्रतिका रावल (1), हरलीन देओल (4), और कप्तान हरमनप्रीत कौर (28)। लेकिन चौथे विकेट के लिए जेमिमा और स्मृति मंधाना (51) के बीच अहम साझेदारी हुई, और फिर दीप्ति के साथ मिलकर जेमिमा ने पारी को संभाला।

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों की मेहनत बेकार गई

दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्लास और डी क्लार्क ने 2-2 विकेट लिए। लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए उन्हें ज़्यादा हावी नहीं होने दिया। अंतिम ओवरों में ऋचा घोष (20) और श्री चरनी (6 रन, 3 गेंदों पर) ने भी अहम रन जोड़े।

डरक्सन और ट्रायन की कोशिशें नाकाम

INDW vs SAW, Nondumiso Shangase and Annerie Dercksen/Getty Images

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की ओर से अनरी डरक्सन ने 81 रन बनाए और क्लो ट्रायन ने 67 रन की विस्फोटक पारी खेली। लेकिन टीम लक्ष्य से 23 रन दूर रह गई। भारत की ओर से अमनजोत कौर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए।

अमनजोत की गेंदबाज़ी ने बदला मैच का रुख

मैच का सबसे निर्णायक मोड़ रहा अमनजोत कौर की गेंदबाज़ी, जिन्होंने शुरुआती झटके देने के साथ मिडिल ऑर्डर में भी विकेट चटकाए। इसके अलावा श्री चरनी और प्रतिका रावल ने भी एक-एक विकेट लिया।

भारत की जीत से प्वाइंट्स टेबल में मज़बूती

इस जीत के साथ भारत ने ट्राई सीरीज़ के फाइनल में जगह पक्की कर ली है और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही है। जेमिमा की फॉर्म भारत के लिए बहुत अच्छा संकेत है, वहीं दीप्ति का ऑलराउंड प्रदर्शन भी टीम के लिए बड़ी ताकत बना हुआ है। अब यह देखना ही दिलचस्प रहने वाला है कि क्या भारतीय महिला टीम इस बार फाइनल जीत पाएगी या नहीं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version