Best Economy Rates in an Innings in IPL: आईपीएल में जहां गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है, वहीं कुछ ऐसे मौके भी आते हैं जब गेंदबाजों ने अपनी किफायती गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बांधकर रखा। इस लिस्ट में कुछ गेंदबाजों ने तो एक भी रन दिए बिना विकेट भी अपने नाम किया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप 5 गेंदबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने अपने चार ओवरों में सबसे बेहतरीन इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।

एक IPL मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले टॉप 5 गेंदबाज | Best Economy Rates in an Innings in IPL

1. डर्क नैनस (RCB) बनाम MI – 12 अप्रैल 2011

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डर्क नैनस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सबसे किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका और वह भी मेडन रहा, जबकि उन्होंने एक विकेट भी झटका।

2. सुरेश रैना (CSK) बनाम RR – 9 मई 2011

Suresh Raina, Best Economy Rates in an Innings in IPL/Getty Images

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 3 गेंदें फेंकी और बिना कोई रन दिए 2 विकेट झटक लिए। यह किसी भी पार्ट-टाइम गेंदबाज के लिए बेहद खास उपलब्धि रही।

3. सुरेश रैना (CSK) बनाम डेक्कन चार्जर्स – 22 अप्रैल 2010

सुरेश रैना का नाम इस लिस्ट में दूसरी बार आता है। 2010 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 2 गेंदें फेंकी और बिना कोई रन दिए 1 विकेट अपने नाम किया।

4. युजवेंद्र चहल (RCB) बनाम RR – 30 अप्रैल 2019

Yuzvendra Chahal, Best Economy Rates in an Innings in IPL/Getty Images

आरसीबी के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 2 गेंदें फेंकी और बिना कोई रन खर्च किए 1 विकेट भी चटकाए। टी20 फॉर्मेट में अपने सटीक गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को काबू रखने में सफलता मिली है। हालांकि, मौजूदा वक्त में चहल के जिंदगी में पहल मचा हुआ है और फैंस को उम्मीद है कि वह इस बार आईपीएल में करारा जबाब देंगे।

5. आंद्रे रसेल (KKR) बनाम पंजाब किंग्स – 1 अप्रैल 2022

Andre Russell, Best Economy Rates in an Innings in IPL/Getty Images

आंद्रे रसेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 2 गेंदें फेंकी थी और बिना कोई रन खर्च किए 1 विकेट भी अपने नाम कर इस लिस्ट में खुद को शामिल किया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version