ICC Asks USA Cricket Board To Resign To Secure LA28 Olympics Cricket Participation: अमेरिका में क्रिकेट को लेकर इन दिनों बड़ी हलचल मची हुई है। इस बार विवाद का कारण है 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री, जिसे लेकर अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने USA क्रिकेट बोर्ड (USAC) बोर्ड के सामने बड़ा प्रस्ताव रख दिया है।

ICC ने साफ कर दिया है कि यदि यूएसए को 2028 के लॉस एंजिलिस ओलंपिक में अपनी क्रिकेट टीम भेजनी है तो USAC बोर्ड को सामूहिक रूप से इस्तीफा देना होगा।

ओलंपिक में खेलने के लिए USAC बोर्ड से इस्तीफे की मांग

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक ICC ने USAC की कमजोर गवर्नेंस को सुधारने के लिए यह सख्त कदम उठाया है। अमेरिका में क्रिकेट के विकास का सपना तभी साकार हो पाएगा, जब USA क्रिकेट को US ओलंपिक एंड पैरालम्पिक कमेटी (USOPC) की मान्यता मिलेगी। अभी तक USAC को नेशनल गवर्निंग बॉडी (NGB) का दर्जा नहीं मिल पाया है, जो ओलंपिक में भाग लेने के लिए एक जरूरी शर्त है।

ICC के जनरल काउंसल जोनाथन हॉल ने 10 जुलाई को USAC को ईमेल भेजकर 6-स्टेप का रोडमैप साझा किया। यह प्रस्ताव ICC की नॉर्मलाइजेशन कमेटी ने तैयार किया है, जिसकी अगुवाई जय शाह कर रहे हैं और इसे USOPC का समर्थन भी मिला है।

सबसे पहले बोर्ड में होगा बड़ा बदलाव

ICC के प्लान के मुताबिक सबसे पहले USAC बोर्ड से मौजूदा स्वतंत्र निदेशकों को हटाया जाएगा और उनकी जगह तीन नए निदेशक लाए जाएंगे, जिनमें एक महिला निदेशक अनिवार्य होगी। इसके बाद बोर्ड के बाकी सदस्यों को भी इस्तीफा देना होगा। मौजूदा चेयरमैन वेनु पिसिके समेत सभी को पद छोड़ना होगा।

बोर्ड से बाहर होने के बाद सभी सदस्यों को दो साल का ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ झेलना पड़ेगा। इस दौरान वे किसी भी चुनाव में खड़े नहीं हो सकेंगे। इसके बाद ही USAC को NGB मान्यता मिलने का रास्ता साफ होगा। इतना ही नहीं, USAC का संविधान भी पूरी तरह से नया लिखा जाएगा ताकि गवर्नेंस सुधार की प्रक्रिया पूरी हो सके।

USOPC ने भी दिया सख्त संदेश

USOPC के अधिकारी डेविड पैटरसन ने पहले ही ईमेल में साफ कर दिया था कि जब तक USAC बोर्ड में बड़ा बदलाव नहीं होगा, तब तक NGB सर्टिफिकेशन नहीं मिलेगा। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर USAC सुधार नहीं करता तो USOPC किसी नए गवर्निंग बॉडी को लाने पर विचार करेगा।

पैटरसन ने साफ कहा, “कुछ संयोजन और स्थितियां कभी काम नहीं करतीं, इसलिए बोर्ड में बदलाव जरूरी है। इसके साथ ही बोर्ड की संस्कृति में भी बदलाव लाना होगा।”

USAC बोर्ड इस्तीफे को तैयार नहीं

हालांकि, USAC चेयरमैन वेनु पिसिके ने इस प्रस्ताव का खुला विरोध किया है। 13 जुलाई को हुई मीटिंग में उन्होंने कहा कि बोर्ड के ‘अधिकांश’ सदस्य इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं हैं। इसके बाद सिंगापुर में ICC की सालाना बैठक के दौरान भी उन्होंने अपना यही रुख दोहराया।

पिसिके का कहना है कि सिर्फ बोर्ड बदलने से समस्या का हल नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा, “इस समय USAC की समस्या आंतरिक है, लेकिन बोर्ड बदलने से इसके हल की गारंटी नहीं है। हमें बातचीत जारी रखनी चाहिए।”

क्या अमेरिका क्रिकेट को मिलेगा ओलंपिक्स में मौका?

ICC ने अपने इरादे तो साफ कर दिए हैं, लेकिन अभी भी बातचीत की गुंजाइश बाकी है। ICC का रोडमैप भले ही अंतिम फैसला न हो, लेकिन USAC के लिए यह एक कड़ा संदेश जरूर है।

अब यह देखना होगा कि यूएसए क्रिकेट बोर्ड ICC के इस बाउंसर को झेलता है या फिर पीछे हटता है। अगर USAC ने बोर्ड में बदलाव नहीं किए तो अमेरिका के लिए 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट खेलने का सपना अधूरा रह सकता है।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version