Wednesday, July 16
Ravindra Jadeja:- लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। इस मैच में उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते हुए टीम इंडिया लगभग जीत की मंजिल थी, लेकिन उनको दूसरे छोर से किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिल पाया।
इसके चलते हुए भारतीय टीम को इस मैच में हार का करना पड़ा था। इसके बाद इस मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसी के साथ अब उनका नाम दिग्गजों की लिस्ट में भी दर्ज हो गया है। इन दिग्गजों में भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव  और पूर्व अफ्रीकी दिग्गज शॉन पोलक शामिल हैं।

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास :-

इसके चलते हुए जडेजा का नाम एक खास लीग में शामिल हो गया है। इंग्लैंड की टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसके चलते हुए अब वह 7000 रन बनाने के साथ 600 विकेट लेने वाले क्रिकेट इतिहास के महज चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
image source via getty images
क्यूंकि उनसे पहले इस खास कारनामे को भारत के पूर्व महान खिलाड़ी कपिल देव, पूर्व अफ्रीकी दिग्गज शॉन पोलक और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने किया था। इसके अलावा जडेजा ने अभी तक 361 मैचों में 7018 रन बना लिए हैं। इसके अलावा इतने ही मैचों में उन्होंने 611 विकेट भी ले लिए हैं।

जडेजा ने किया था लॉर्ड्स टेस्ट में कमाल :-

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इस बीच उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 12 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं लिया था।
Ravindra Jadeja/Getty Images
जबकि बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 131 गेंदों का सामना करके 72 रन बनाए थे। इसमें 8 चौके व एक छक्का शामिल है। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 61 रनों का योगदान दिया। उनकी यह दूसरी पारी 181 गेंदों पर आई थी। इस बीच उनके बल्ले से 4 चौके व एक छक्का भी आया था। इस मैराथन पारी के लिए उन्होंने क्रीज पर 266 मिनट बिताए थे।

अब चौथे मुकाबले में रहेंगी जडेजा की नजरें :-

Ravindra Jadeja
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई को खेला जाने वाला है। वहीं  मैनचेस्टर का यह मैदान इस मैच की मेजबानी करने वाला है। इस समय भारतीय टीम सीरीज में फिलहाल 1-2 से पिछड़ रही है। इसके बाद इस टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में एक बार फिर रवींद्र जडेजा पर सबकी नजरें रहेंगी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version