Japan Open Badminton: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू एक बार फिर पहले राउंड से आगे बढ़ने में नाकाम रही और हारकर बाहर हो गई है। इसके अलावा कोरिया की खिलाड़ी सिम यू जिन ने भारतीय खिलाड़ी सिंधू के खिलाफ अपने करियर की पहली जीत हासिल की है। जबकि सात्विक और चिराग ने कांग मिन ह्युक और किम डोंग जू की कोरियाई जोड़ी को केवल 42 मिनट में हरा दिया है।
पीवी सिंधू पहले राउंड में हारकर हुई बाहर :-
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू एक बार फिर पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गई हैं। जबकि पुरुष एकल में लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में आसान जीत मिली है। इसके चलते हुए ये तीनों दूसरे राउंड में भी पहुंच गए हैं।
इसके अलावा पूर्व विश्व चैंपियन भारत की 30 वर्षीय सिंधू को इस सुपर 750 टूर्नामेंट में कोरिया की सिम यू जिन के हाथों 15-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा यह इस साल का पांचवां अवसर है जब सिंधू पहले दौर की बाधा पार नहीं कर पाई है। वहीं इस मैच के पहले गेम में सिंधू ने थोड़ी चुनौती पेश की थी। लेकिन इसके बावजूद भी अपनी काफी गलतियों के कारण उनको हार का सामना करना पड़ा है।
इसके बाद इस मैच के दूसरे गेम में सिंधू शुरू में ही 1-6 से पीछे हो गईं। लेकिन इसके बाद उन्होंने स्कोर को जल्द ही 11-11 से बराबर कर लिया। परन्तु कोरियाई खिलाड़ी ने आसानी से बढ़त बनाकर सीधे गेम में मैच जीतकर अपने नाम कर लिया। सिम ने इस तरह से भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ अपने करियर की पहली जीत हासिल कर ली है।
इसके अलावा पुरुष युगल में वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सात्विक और चिराग ने कांग मिन ह्युक और किम डोंग जू की कोरियाई जोड़ी को केवल 42 मिनट में 21-18, 21-10 से हराकर बाहर कर दिया। वहीं विश्व की पूर्व नंबर एक भारतीय जोड़ी को लय हासिल करने में थोड़ा समय जरूर लगा। जबकि कोरिया के खिलाड़ियों ने पहले गेम में उनके सामने कड़ी चुनौती पेश की थी। इसके अलावा सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम में शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और मैच जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया।
इसके अलावा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे भारत के स्टार पुरुष खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन के वांग झेंग जिंग को 21-11, 21-18 से हरा दिया है। वहीं इस मैच में खेलते हुए उन्होंने अपने पहले गेम में पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा और 11-2 की बढ़त बना ली। इसके बाद फिर बिना किसी परेशानी के गेम अपने नाम कर लिया। इसके बाद दूसरे गेम में उनको जिंग ने चुनौती पेश की, लेकिन लक्ष्य ने शुरुआती लय का फायदा उठाते हुए बढ़त बनाए रखी और सीधे गेम में मैच जीत लिया। इसके बाद अब उनका सामना जापान के सातवें वरीय खिलाड़ी कोडाई नाराओका से होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।