Monday, August 18

IPL 2025, RCB vs KKR:- आईपीएल 2025 में 17 मई को 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में आरसीबी की टीम ने अभी तक 12 में से 8 मैच मैच जीते हैं। जबकि केकेआर की टीम ने अपने 12 में से केवल 5 ही मैच जीते हैं। तभी तो अब यह मैच प्लेऑफ के लिहाज से इन दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। चलिए इन दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन वो भी जान लेते हैं।

KKR टीम का पलड़ा रहा है भारी :-

आईपीएल में खेलते हुए अभी तक इन दोनों टीमों के बीच KKR टीम का पलड़ा भारी रहा है। आईपीएल के इतिहास में अभी तक RCB और KKR की टीमों के बीच कुल 35 मैच खेले गए हैं।

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders

इन मैचों में खेलते हुए आरसीबी की टीम को 15 मैचों में जीत मिली है, जबकि केकेआर की टीम को इस दौरान 20 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। वहीं आईपीएल 2025 के सीजन में इन दोनों के बीच खेले गए पहले मैच को आरसीबी की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया था।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोनों टीमों के आंकड़े :-

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक आरसीबी की टीम ने कुल 92 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 45 में उसे जीत और 46 मुकाबलों में हार मिली है।

Virat Kohali, IPL 2025
Virat Kohali, IPL 2025/Getty Images

इसके अलावा उनका एक मैच टाई भी रहा है और उनके 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका है। वहीं दूसरी तरफ केकेआर की टीम ने भी इस मैदान पर अभी तक कुल 15 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 10 में जीत और 5 मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है।

RCB vs KKR: दोनों टीमों का स्क्वॉड:-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाॅड :- विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, लुंगी एन्गिडी

कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाॅड:- वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version