Monday, July 7

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है और अब उनकी टक्कर मुंबई इंडियंस से होने वाली है। लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं केकेआर के खिलाड़ियों के टैटू से जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानियां। टीम में टैटू का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और कई खिलाड़ियों के शरीर पर खास मैसेज वाले टैटू नजर आते हैं। आइए नजर डालते हैं रिंकू सिंह के 2:21 बजे रुके समय का राज और KKR के खिलाड़ियों के टैटू की कहानी।

2:21 बजे बदली रिंकू सिंह किस्मत

Rinku Singh/Getty Images

KKR के फिनिशर रिंकू सिंह के टैटू उनकी जिंदगी की कहानी बयां करते हैं। उन्होंने KKR के यूट्यूब शो ‘Knight Bite’ में शेफ कुणाल खन्ना के साथ अपने पांच टैटू को लेकर बातचीत की। उनके बाएं हाथ पर ‘Gods plan’ लिखा है, लेकिन दाएं हाथ के टैटू उनके दिल के बेहद करीब हैं। रिंकू ने बताया, ‘2018 में जब KKR ने मुझे 80 लाख में खरीदा था, तब मेरे पास न पैसे थे, न घर, न कोई सुविधा। लेकिन इसके बाद मेरी और मेरे परिवार की जिंदगी आसान हो गई। इसलिए मैंने अपने हाथ पर ‘Family’ लिखवाया।’
सबसे दिलचस्प टैटू उनके हाथ पर बनी घड़ी है, जिसकी सुइयां 2:21 पर रुकी हुई हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘शायद इसी समय मुझे KKR ने खरीदा था। इस वक्त ने मेरी जिंदगी बदल दी।’ इसके अलावा, उनके शरीर पर ‘Peace’ और ‘Udaan’ जैसे शब्द भी गुदे हुए हैं, जो शांति और जिंदगी में आगे बढ़ने का संकेत देते हैं।

वैभव अरोड़ा और अमांडा वेलिंगटन का एक जैसा टैटू

रिंकू सिंह के बाद अगर किसी के टैटू ने ध्यान खींचा है, तो वो हैं केकेआर के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा। दिलचस्प बात यह है कि उनके हाथ पर बना टैटू ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर अमांडा वेलिंगटन से मेल खाता है। वैभव के हाथ पर लिखा है, ‘You are your own limit. Remember what you started’ और यही मैसेज अमांडा वेलिंगटन के हाथ पर भी नजर आता है।

क्रिकेट में टैटू का बढ़ता क्रेज

भारतीय क्रिकेट में टैटू का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। विराट कोहली के सामुराई टैटू, सूर्यकुमार यादव के 18 टैटू, हार्दिक पंड्या के हाथ पर शेर, और KL राहुल की पीठ पर उनके पालतू कुत्ते का टैटू क्रिकेट फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इससे पहले क्रिस गेल और बेन स्टोक्स की फ्रेंचाइजी के बीच ‘टैटू वॉर’ भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर चुका है, जिसमें फैंस ने तय किया था कि किस खिलाड़ी का टैटू सबसे ज्यादा दमदार है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version