Thursday, July 31

IPL 2025 Playoffs Tickets Online Sale to Begin on 24th May: IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 24 मई से शुरू हो जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। इस बार टिकटिंग की जिम्मेदारी District by Zomato को दी गई है, जो प्लेऑफ फेज का ऑफिशियल टिकटिंग एजेंट होगा।

BCCI ने बताया कि RuPay कार्डधारकों को टिकट खरीदने के लिए एक दिन पहले यानी 24 मई को एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा। यह सुविधा क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मैचों के लिए होगी, जो 29 और 30 मई को न्यू चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे।

अहमदाबाद में होंगे क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबले

वहीं, क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम माना जाता है। इन दोनों मुकाबलों के टिकट पर RuPay कार्डधारकों को 26 मई को प्रायोरिटी एक्सेस मिलेगा। क्वालिफायर 2 एक जून और फाइनल तीन जून को खेला जाएगा।

सभी दर्शकों के लिए अलग तारीख से शुरू होगी टिकट बिक्री

RuPay कार्डधारकों के लिए एक्सक्लूसिव बुकिंग के बाद ही सभी के लिए टिकटों की बिक्री शुरू होगी। क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर के टिकट 25 मई की रात 8 बजे से उपलब्ध होंगे। वहीं, क्वालिफायर 2 और फाइनल के टिकट 27 मई की रात 8 बजे से सभी के लिए बिक्री में आएंगे।

ऑनलाइन मिलेंगे टिकट, जानें कहां से खरीदें

IPL 2025 के प्लेऑफ टिकट IPL की आधिकारिक वेबसाइट iplt20.com और District by Zomato की वेबसाइट district.in व इसके मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे। टिकट बिक्री का समय और विवरण नीचे दिया गया है:

IPL 2025 प्लेऑफ टिकट बिक्री शेड्यूल:

24 मई, शाम 7 बजे: केवल RuPay कार्डधारकों के लिए – क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर (न्यू चंडीगढ़)

25 मई, रात 8 बजे: सभी दर्शकों के लिए – क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर

26 मई, शाम 7 बजे: केवल RuPay कार्डधारकों के लिए – क्वालिफायर 2 और फाइनल (अहमदाबाद)

27 मई, रात 8 बजे: सभी दर्शकों के लिए – क्वालिफायर 2 और फाइनल

IPL 2025 का प्लेऑफ स्टेज क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है और टिकटों की पहले से बुकिंग के चलते यह और भी खास हो जाएगा। ऐसे में यदि आप भी स्टेडियम जाकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लाइव खेलते देखना चाहते हैं और अपनी फेवरेट टीम को स्टेडियम जाकर सपोर्ट करना चाहते हैं, तो टिकट बुकिंग की तारीखें जरूर नोट कर लें।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version