Friday, August 15

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया है। हर मैच में लगातार रन बना रहे इस युवा खिलाड़ी ने अब ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर ली है। कोलकाता में खेले गए केकेआर बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले में उन्होंने निकोलस पूरन को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का ताज पहन लिया।

टॉप पर पहुंचे साई सुदर्शन

IPL 2025, Sai Sudarshan gets Orange Cap leaving behind Nicholas Pooran
Sai Sudarshan/Getty Images

इस मुकाबले से पहले साई सुदर्शन 365 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर थे, जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स के निकोलस पूरन 369 रन के साथ पहले पायदान पर काबिज थे। लेकिन जैसे ही सुदर्शन ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी की शुरुआत की, उन्होंने जरूरी चार रन बहुत जल्द पूरे कर लिए और नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया।

औसत और स्ट्राइक रेट दोनों में कमाल

साई सुदर्शन ने अब तक इस सीज़न में आठ मुकाबले खेले हैं और उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। वे 50 से भी ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 150 के पार है। मैदान के चारों ओर चौके-छक्के लगाते हुए उन्होंने ये साबित कर दिया है कि वह केवल तकनीकी बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक आक्रामक मैच विनर भी हैं।

GT के टॉप ऑर्डर की ताकत बने सुदर्शन

GT vs MI, Jos Buttler and Sai Sudharsan
GT vs MI, Jos Buttler and Sai Sudharsan/Getty Images

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी इस बार बेहद सधी हुई नजर आ रही है। शुभमन गिल, जोस बटलर और साई सुदर्शन, ये तिकड़ी इस टीम को प्लेऑफ की मजबूत दावेदार बना चुकी है। खासतौर पर साई का योगदान टीम की हर जीत में अहम रहा है, जिसने उन्हें टीम का स्तंभ बना दिया है।

टीम इंडिया में वापसी की बढ़ी उम्मीदें

साई सुदर्शन पहले ही भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन लगातार मौके ना मिलने के कारण वे टीम से बाहर हो गए थे। हालांकि आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन ऐसा रहा है कि चयनकर्ता एक बार फिर उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने पर मजबूर हो सकते हैं। अगर ये फॉर्म यूं ही जारी रहा, तो टी20 वर्ल्ड कप की टीम में उनका नाम आना तय है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version