Friday, August 15

Devdutt Padikkal On RCB’s Home Struggles in IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल ने IPL 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक (35 गेंदों में 61 रन) की बदौलत अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलाई। यह RCB की घर से बाहर लगातार पांचवीं जीत थी, लेकिन इस सफलता के बावजूद टीम का घरेलू प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीनों मुकाबलों में RCB को हार का सामना करना पड़ा है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पडिक्कल ने टीम के घरेलू प्रदर्शन पर विस्तार से बात की और इसे महज़ संयोग बताया।

उन्होंने कहा, “हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला है। हर बार जब हमें हार मिली, हम उससे तुरंत उबरकर मैच जीतने में सफल रहे हैं। लेकिन अब ज़रूरी है कि हम घरेलू मैदान पर भी जीत की राह ढूंढें, क्योंकि चिन्नास्वामी को भी जीत देखने का हक है।”

RCB के लिए घरेलू मैदान बना चुनौती, पर पिच नहीं जिम्मेदार

इस सीजन बेंगलुरु में रन बनाना उतना आसान नहीं रहा, जितना पहले हुआ करता था। RCB ने तीनों मैचों में पहले बल्लेबाज़ी की और क्रमशः 169/8, 163/7 और 14 ओवर में 95/9 स्कोर बनाए। लेकिन पडिक्कल ने इन स्कोरों के लिए पिच को दोष नहीं दिया।

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि पिच में कोई समस्या है। असली मुद्दा यह है कि हम बल्लेबाज़ के तौर पर पिच को जल्दी पढ़ नहीं पा रहे हैं। यह हमारी तैयारी और रणनीति का हिस्सा है। आईपीएल में हर दिन एक नई चुनौती होती है और यह हमारे लिए भी एक चुनौती है कि हम घरेलू परिस्थितियों के मुताबिक खुद को ढालें।”

उन्होंने भरोसा जताया कि टीम के पास अनुभवी खिलाड़ी हैं और मिलकर अगली घरेलू चुनौती के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

न्यू चंडीगढ़ में पंजाब का उतार-चढ़ाव, पॉंटिंग ने भी मानी चुनौती

दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने न्यू चंडीगढ़ की पिचों को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि वहां की पिचें लगातार एक जैसी नहीं रही हैं और हर मुकाबले में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है।

पोंटिंग ने कहा, “यहां की पिचों में ना तो ज़्यादा उछाल है और ना ही गति। हमें हर मैच में नई पिच के हिसाब से खुद को ढालना पड़ा। लेकिन आज की पिच ठीक-ठाक थी और 157 का स्कोर भी एक मौके की तरह लग रहा था।” 

PBKS ने पावरप्ले में 62/1 का अच्छा स्कोर बनाया था, लेकिन बीच के ओवरों में विकेट गिरते रहे और टीम लय खो बैठी। पोंटिंग ने माना कि रन आउट और मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन ने टीम की गति को तोड़ दिया।

प्लेऑफ की रेस में RCB की घरेलू हारें बन सकती हैं बाधा

RCB फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, लेकिन घरेलू हारों का सिलसिला अगर यूं ही जारी रहा, तो प्लेऑफ की राह मुश्किल हो सकती है। टूर्नामेंट का दूसरा हाफ ऐसे मोड़ पर है जहां हर मैच की अहमियत बढ़ गई है। ऐसे में बेंगलुरु में जीत हासिल करना न सिर्फ फैंस की उम्मीदों के लिए जरूरी है, बल्कि टीम की रणनीतिक मजबूती के लिए भी अहम होगा।

इस सीजन पडिक्कल ने जिस मानसिक स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी की है, वह उनके बयान में भी साफ झलकता है। चिन्नास्वामी को लेकर उन्होंने कोई बहाना नहीं बनाया, बल्कि टीम की कमियों को ईमानदारी से स्वीकार किया। यही सोच किसी खिलाड़ी को औसत से खास बनाती है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version