Thursday, January 22

दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2026 के वेन्यू को लेकर अपडेट आ गई है। यह लीग अब और भी ज्यादा भव्य होती जा रही है। पहले आईपीएल 10 शहरों में होता था लेकिन अब पहली बार और भी ज्यादा लोगों के बीच ले जाया जा रहा है, जिसके चलते इस बार कई और नए स्टेडियम को ऐड किया गया है।

इस बार यह लीग 18 शहरों में खेली जानी है। तो चलिए जानते हैं कि इस बार आईपीएल कहाँ-कहाँ पर खेला जाएगा?

18 शहरों में खेले जाएंगे आईपीएल 2026 के मुकाबले

IPL 2026 Venue Update
IPL 2026 Venue Update

आईपीएल 2026 को लेकर अभी तक ऑफिशियल तारीखों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन इसके वेन्यू के बारे में अपडेट आ गया है। इस बार यह लीग पहली बार 18 शहरों में खेली जाएगी।

इस बार कई नए शहरों को जोड़ा जा रहा है जहाँ पर पहली बार मुकाबले खेले जाएंगे जबकि कई ऐसे स्टेडियम भी हैं जहाँ सालों बाद मैच आयोजित किए जाएंगे।

सीएसके 3 ग्राउंड में खेल सकती है अपने मुकाबले

आईपीएल 2026 के मुकाबले पहली बार तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। यह पहला मौका है जब ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आईपीएल के मैच होंगे। इससे पहले यहाँ पर इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं।

यह संजू सैमसन का होम ग्राउंड है और इस ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स मैच खेलते हुए दिख सकती है। यही नहीं, एक बार फिर से आईपीएल मैचों की वापसी एमएस धोनी के गढ़ रांची में हो रही है। चेन्नई की टीम इस बार 3 ग्राउंड में अपने मुकाबले खेलेगी।

बेंगलुरु में भी होंगे आईपीएल मैच

आईपीएल वेन्यू में बेंगलुरु का स्टेडियम भी शामिल है। इसका मतलब आईपीएल मुकाबलों के लिए इसे हरी झंडी मिल जाएगी। हालाँकि यहाँ पर कितने मैच खेले जाएंगे इसकी जानकारी अभी नहीं आई है।

चुनाव की वजह से बढ़ाए गए वेन्यू

आईपीएल 2026 में वेन्यू को इसलिए भी बढ़ाया गया है क्योंकि इसी साल अप्रैल–मई में कुछ राज्यों में चुनाव हैं। चुनाव की तारीखों के बाद ही आईपीएल की डेट का ऐलान किया जाएगा। इस साल तमिलनाडु, वेस्ट बंगाल, असम, केरल और पुडुचेरी में चुनाव होने हैं, इसलिए वेन्यू को बढ़ाया गया है।

किन शहरों में होंगे मुकाबले?

शहर स्टेडियम होम टीम
चेन्नई एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स
दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स
लखनऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स
मुंबई वानखेड़े स्टेडियम मुंबई इंडियंस
कोलकाता ईडन गार्डन्स कोलकाता नाइट राइडर्स
अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटंस
न्यू चंडीगढ़ महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पंजाब किंग्स
हैदराबाद राजीव गांधी स्टेडियम सनराइजर्स हैदराबाद
धर्मशाला एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम पंजाब किंग्स
विशाखापट्टनम (वाइजैग) एसीए–वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स
गुवाहाटी एसीए क्रिकेट स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स
जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स
बेंगलुरु एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
रांची जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स
नवी मुंबई डीवाई पाटिल स्टेडियम
तिरुवनंतपुरम ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version