Thursday, January 22

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम को जगह देना अनुभव और स्थिरता के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

पाकिस्तान ने आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15-सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को एक बार फिर मौका दिया गया है। टूर्नामेंट श्रीलंका में खेला जाना है और चयनकर्ताओं ने इस बार संतुलित टीम चुनने पर जोर दिया है।

पाकिस्तान के लिए यह वर्ल्ड कप काफी अहम माना जा रहा है। हाल के समय में टीम का प्रदर्शन कभी अच्छा तो कभी कमजोर रहा है। ऐसे में T20 वर्ल्ड कप 2026 पाकिस्तान के लिए खुद को फिर से एक मजबूत और भरोसेमंद T20 टीम के रूप में साबित करने का बड़ा मौका होगा।

रणनीति के अनुसार पाकिस्तान टीम में मिली है Babar Azam को जगह

बता दें कि, आगामी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है, जहाँ उनका सामना नीदरलैंड्स, अमेरिका, भारत और नामीबिया से होगा। यह टीम अपने सभी लीग मैच श्रीलंका के कोलंबों में दो अलग-अलग मैदानों (सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब और आर. प्रेमदासा स्टेडियम) में खेलेगी।

कोलंबो के ये दोनों मैदान स्विंग और स्पिन दोनों प्रकार के गेंदबाजों को मदद देते हैं। ऐसे में बाबर आजम जैसे खिलाड़ी का टीम में होना फायदेमंद साबित हो सकता है, जो शुरू में आराम से पारी की शुरुआत करते हैं और बाद में तेज गति से रन बनाने की क्षमता रखते हैं।

T20I क्रिकेट में बाबर आजम के आंकड़े

बाबर आजम लंबे समय से पाकिस्तान की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं। T20I क्रिकेट में उन्होंने अब तक 136 मैच खेले हैं और 129 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4429 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 39.54 का रहा है, जो T20 क्रिकेट में काफी अच्छा माना जाता है।

बाबर के नाम T20I क्रिकेट में 3 शतक और 38 अर्धशतक भी दर्ज हैं। इसके अलावा, उनका स्ट्राइक रेट 128.45 का है, जो यह दिखाता है कि वह संभलकर खेलने के साथ जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने में भी सक्षम हैं। यही वजह है कि इस बड़े टूर्नामेंट में चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है।

Agha Salman करेंगे पाकिस्तान की कप्तानी

इस बार पाकिस्तान टीम की कप्तानी Agha Salman को सौंपी गई है। उन्हें शांत स्वभाव और बेहतर मैच समझ के लिए जाना जाता है। वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ ऑफ स्पिन से टीम को संतुलन भी देते हैं।

लीडरशिप ग्रुप में बाबर आजम के अलावा Shadab Khan और Shaheen Afridi जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। यह समूह मुश्किल समय में टीम को संभालने की क्षमता रखता है।

T20 World Cup 2026 के लिए पाकिस्तान का पूरा स्क्वाड

आगा सलमान, बाबर आजम, साहिबजादा फरहान, साइम अयूब, फखर जमान, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, उस्मान खान, अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, उस्मान तारिक, सलमान मिर्जा, ख्वाजा नाफे।

T20 World Cup 2026 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Neetish Kumar Mishra Sports Digest Hindi में Editor के रूप में कार्यरत हैं और खेल पत्रकारिता में गहरा अनुभव रखते हैं। क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल और अन्य खेलों की बारीकियों पर उनकी पकड़ बेहद मजबूत है। नीतिश कुमार मिश्र अपने पेशेवर लेखन के जरिए पाठकों को न सिर्फ सटीक खबरें, बल्कि गहन विश्लेषण के माध्यम से खेलों को और करीब से समझने का मौका भी देते हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version