Thursday, January 22

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया है। इस मैच में कीवी टीम ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जबकि भारतीय टीम को टॉस को हारकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 82 रनों की तूफानी पारी के चलते हुए 238 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद कीवी टीम ने भी भारत के इस बड़े स्कोर का मजबूती के साथ पीछा किया था लेकिन वह केवल 190 रन ही बना पाई थी। इसके चलते हुए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम ने मिलकर पहले मैच में ही इतिहास रच दिया है।

भारत और न्यूजीलैंड ने मिलकर रचा इतिहास :-

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया है। वहीं इस मैच में इन दोनों ने मिलकर इतिहास रच दिया है। क्यूंकि इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीम दोनों ने कुल मिलाकर 428 रन बनाए हैं। वहीं यह स्कोर T20I क्रिकेट में न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच खेले गए मैचों में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। क्यूंकि इससे पहले यह रनों का रिकॉर्ड 420 रन का था।

indian cricket team
indian cricket team

तब यह रिकॉर्ड 10 फरवरी 2019 को हैमिल्टन में बना था। इस बीच हम आपको यहां बता देना चाहते हैं कि इस मैच में टीम इंडिया ने 238 और न्यूजीलैंड ने 190 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया है।इसके अलावा भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच एक हाईस्कोरिंग टी-20 मैच खेला गया है। वहीं नागपुर में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रनों का बड़ा लक्ष्य कीवी टीम के सामने खड़ा किया था।

किन इसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 20 ओवर में 190 रन ही बना पाई थी। इसके चलते हुए भारत ने यह मैच 48 रन से जीत लिया था। भारतीय टीम ने यह मैच तो जीत लिया है लेकिन उनकी निराशाजनक फील्डिंग ने सभी को काफी निराश किया है। क्यूंकि इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से 2 कैच ड्रॉप हुए और कुछ मिसफील्डिंग भी देखने को मिली थी।

अभिषेक को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड :-

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर मैदान पर सनसनी मचा दी थी। क्यूंकि इस सलामी बल्लेबाज ने केवल 35 गेंदों पर 84 रनों की आतिशी पारी खेली थी। वहीं उनकी इस पारी में हमें उनके बल्ले से 8 छक्के और 5 चौके भी देखने को मिले थे। वहीं इस दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 240 का रहा था। तभी तो उनकी इस शानदार पारी ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके लिए बाद में उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version