यूरोप में क्रिकेट को नई पहचान देने के इरादे से यूरोपियन T20 प्रीमियर लीग (ETPL) की शुरुआत होने जा रही है।
यूरोप में क्रिकेट के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। यूरोपियन T20 प्रीमियर लीग (ETPL) के नाम से एक नई T20 लीग की घोषणा की गई है, जो आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स में खेली जाएगी। इस लीग में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज Steven Smith और Mitchell Marsh जैसे बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आएंगे।
यह लीग ऐसे समय में शुरू हो रही है, जब यूरोपीय देशों में क्रिकेट धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहा है। ETPL को खास बनाने वाली बात यह है कि इसमें न केवल बड़े खिलाड़ी खेलेंगे, बल्कि दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर फ्रेंचाइजी मालिक के रूप में भी जुड़े हुए हैं।
फ्रेंचाइजी मालिकों में शामिल बड़े नाम
इस लीग की तीन टीमों के मालिकों का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान Steve Waugh और स्टार ऑलराउंडर Glenn Maxwell भी फ्रेंचाइजी ओनर्स में शामिल हैं। स्टीव वॉ एम्सटर्डम फ्लेम्स नाम की टीम के मालिकों के समूह का हिस्सा हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल बेलफास्ट आधारित आयरिश वुल्व्स टीम के सह-मालिक होंगे।
इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी काइल मिल्स और नाथन मैक्कुलम भी एक फ्रेंचाइजी के मालिक बने हैं। हालाँकि, अभी तीन टीमों की बिक्री बाकी है, जो डब्लिन, रॉटरडैम और ग्लासगो शहरों पर आधारित होंगी।
Amsterdam: Steve Waugh, Jamie Dwyer & Tim Thomas
Edinburgh: Nathan McCullum & Kyle Mills
Belfast: Glenn Maxwell & Rohan Lund pic.twitter.com/XCb9XYnQ8A— European T20 Premier League (ETPL) (@etplofficial) January 20, 2026
ETPL का फॉर्मेट और शेड्यूल
ETPL का पहला सीजन 26 अगस्त से 20 सितंबर के बीच खेला जाएगा। यह लीग छह टीमों के साथ आयोजित होगी और इसे आईसीसी से मंजूरी मिली है। यह पहली ऐसी T20 लीग होगी, जो एक से ज्यादा देशों में एक साथ खेली जाएगी।
हालांकि, इसका शेड्यूल द हंड्रेड और कैरेबियन प्रीमियर लीग से टकरा सकता है, लेकिन आयोजकों को उम्मीद है कि बड़े खिलाड़ी इस नई लीग का हिस्सा बनने में रुचि दिखाएंगे।
यूरोपीय क्रिकेट के लिए बड़ा मौका
स्टीव वॉ का मानना है कि ETPL सिर्फ दिखावे के लिए शुरू की गई लीग नहीं है। उनका कहना है कि इस लीग का मकसद यूरोपीय खिलाड़ियों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका देना है, जिससे उनका स्तर तेजी से बेहतर हो सके।
बता दें कि, ETPL को क्रिकेट आयरलैंड और भारत की कंपनी रूल्स ग्लोबल के संयुक्त प्रयास से शुरू किया गया है, जिसमें Abhishek Bachchan भी सह-संस्थापक के रूप में जुड़े हैं। आयोजकों का लक्ष्य है कि यह लीग आने वाले समय में दुनिया की मजबूत T20 लीगों में अपनी जगह बनाए और यूरोप में क्रिकेट की जड़ें और मजबूत हों।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







