New Zealand’s Mark Chapman Joins Quetta Gladiators for PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने एक अहम विदेशी खिलाड़ी को अपनी टीम से जोड़ा है। न्यूजीलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मार्क चैपमैन अब PSL में पहली बार खेलते नजर आएंगे। 30 वर्षीय चैपमैन को क्वेटा फ्रेंचाइज़ी ने ड्राफ्ट में प्लेटिनम कैटेगरी से चुना था, लेकिन शुरुआती मैचों के लिए उन्होंने खुद को अनुपलब्ध बताया था।
उनकी गैरमौजूदगी में क्वेटा ने लेग स्पिनर अली माजिद को टीम में शामिल किया था। अली माजिद ने कराची किंग्स के खिलाफ खेले गए एकमात्र मुकाबले में दो विकेट लेकर 29 रन दिए और टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि, अब चैपमैन की वापसी से टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूती मिलने की उम्मीद है।
चैपमैन PSL में करेंगे डेब्यू, टीम में हुए शामिल
मार्क चैपमैन अब पाकिस्तान पहुंच चुके हैं और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए अपना पहला PSL मैच खेलने के लिए तैयार हैं। टीम मैनेजर आज़म खान ने ‘बिजनेस रिकॉर्डर’ से बातचीत में यह पुष्टि की कि चैपमैन सोमवार, 21 अप्रैल को टीम के अहम ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेंगे। टीम की कप्तानी इस बार साउद शकील के हाथों में है और चैपमैन का अनुभव उनके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
यह PSL चैपमैन के करियर का पहला सीजन होगा। इससे पहले वे न्यूजीलैंड के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट में अपनी दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर चुके हैं। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में उन्होंने नेपियर में 111 गेंदों पर 132 रन की तूफानी पारी खेली थी। यह उनके वनडे करियर का तीसरा शतक था और साथ ही सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी।
चैपमैन का टी20 अनुभव क्वेटा के लिए बन सकता है फायदेमंद
बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज़ ने अब तक 179 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 86 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल हैं। इसके अलावा वे कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) और लंका प्रीमियर लीग (LPL) जैसे टूर्नामेंटों में भी खेल चुके हैं। PSL में यह उनका पहला अनुभव होगा और क्वेटा को उम्मीद होगी कि वह विदेशी खिलाड़ियों के रूप में टीम की बल्लेबाजी को नया आयाम देंगे।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स का अब तक का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है। टीम ने तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है और दो में हार झेली है। चैपमैन की मौजूदगी से क्वेटा की बल्लेबाजी को नई दिशा मिल सकती है, खासकर तब जब टीम अपने अगले मुकाबले में कराची किंग्स से भिड़ने जा रही है।
कराची के खिलाफ अहम मुकाबले में दिख सकते हैं चैपमैन
PSL 2025 का 15वां मुकाबला 25 अप्रैल को लाहौर में खेला जाएगा, जहां क्वेटा ग्लैडिएटर्स का सामना कराची किंग्स से होगा। यह मैच क्वेटा के लिए अहम साबित हो सकता है, क्योंकि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उन्हें हर मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ऐसे में चैपमैन की वापसी टीम के लिए एक सकारातमक संकेत है।
उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव है और साथ ही मुश्किल परिस्थितियों में जिम्मेदारी उठाने की आदत भी। ऐसे खिलाड़ी का टीम से जुड़ना ना सिर्फ प्रदर्शन में मदद करता है बल्कि ड्रेसिंग रूम का माहौल भी सकारात्मक बनाता है।
क्वेटा की रणनीति में बदलाव की उम्मीद
चैपमैन की एंट्री के साथ क्वेटा ग्लैडिएटर्स की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं। टीम को अभी भी अपने बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता की ज़रूरत है और चैपमैन जैसे खिलाड़ी उस खालीपन को भर सकते हैं। साउद शकील की कप्तानी में टीम ने लचीलापन दिखाया है और अब जरूरत है कि अनुभवी खिलाड़ियों के सहारे लगातार अच्छा प्रदर्शन किया जाए।
क्वेटा के फैंस को भी चैपमैन से काफी उम्मीदें होंगी। अगर वह अपने अनुभव का सही इस्तेमाल करते हैं तो PSL 2025 में क्वेटा की किस्मत पलट सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।