Most Five Wickets Haul in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में पांच विकेट हॉल लेना किसी भी गेंदबाज के लिए गर्व की बात होती है। बल्लेबाजों का खेल माने जाने वाले इस टूर्नामेंट में जब कोई गेंदबाज एक ही मैच में पांच विकेट चटकाता है, तो वह पल खास बन जाता है। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाजों से लेकर आकाश मधवाल और यश ठाकुर जैसे युवा सितारों तक, सभी ने अपनी घातक गेंदबाजी से टीम के लिए अहम योगदान दिया है।

इस लिस्ट में ऐसे ही 10 गेंदबाज शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लिया है। आइए, जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया।  

IPL में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | Most Five Wickets Haul in IPL

Most Five Wickets Haul in IPL/Getty Images

10. एडम ज़म्पा (RCB/RPS/RR) – 1 बार

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम ज़म्पा ने IPL में अपनी शानदार गेंदबाजी से कई मौकों पर बल्लेबाजों को परेशानी में डाला। उन्होंने 20 मैच खेले और 29 विकेट झटके। उनका बेस्ट प्रदर्शन 6/19 का रहा। 7.99 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कई यादगार मुकाबले खेले। जब भी विकेट की जरूरत होती थी, ज़म्पा कप्तान के लिए एक भरोसेमंद विकल्प साबित होते थे।  

9. यश ठाकुर (LSG) – 1 बार

  LSG के युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने IPL में कम मैच खेलने के बावजूद अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा। 19 मैचों में 24 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने 5/30 का बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, उनकी इकॉनमी 10.26 की रही, लेकिन जब विकेट लेने की बात आई, तो उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया।  

8. दिमित्री मास्कारेनस (KXIP/RR) – 1 बार

इंग्लैंड के ऑलराउंडर दिमित्री मास्कारेनस भले ही IPL में ज्यादा नहीं खेले, लेकिन जब भी गेंदबाजी की, विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए, और उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/25 रहा। 6.93 की शानदार इकॉनमी के साथ खेलते हुए उन्होंने अपनी टीम को कई बार मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 

7. आकाश मधवाल (MI) – 1 बार

IPL 2023 के प्लेऑफ में आकाश मधवाल ने ऐसा कमाल किया कि सब दंग रह गए। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने महज 5 रन देकर 5 विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट लिए और 9.70 की इकॉनमी से गेंदबाजी की।  

6. सोहेल तनवीर (RR) – 1 बार

IPL के पहले ही सीजन में सोहेल तनवीर ने गेंद से ऐसा कमाल दिखाया कि उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट झटके और 6/14 का अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। 6.46 की इकॉनमी के साथ उन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।  

5. मार्क वुड (CSK/LSG) – 1 बार

Mark Wood, Most Five Wickets Haul in IPL/Getty Images

 तेज गेंदबाज मार्क वुड की रफ्तार बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होती। हालांकि, उन्होंने IPL में ज्यादा मैच नहीं खेले, लेकिन जितने भी खेले, उसमें आग उगलते रहे। सिर्फ 5 मैचों में 11 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने 5/14 का बेस्ट स्पेल डाला। 8.95 की इकॉनमी रही, लेकिन उनकी गेंदबाजी हमेशा खतरनाक रही।  

4. भुवनेश्वर कुमार (PWI/SRH) – 2 बार

भुवनेश्वर कुमार को स्विंग का मास्टर कहा जाता है। जब भी उन्हें गेंद थमाई जाती थी, वे अपनी काबिलियत से बल्लेबाजों को परेशान करते थे। 176 मैचों में 181 विकेट लेने वाले इस अनुभवी गेंदबाज ने दो बार पांच विकेट हॉल लिया है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/19 का रहा और 7.56 की इकॉनमी के साथ उन्होंने SRH के लिए कई यादगार पल बनाए।  

3. जसप्रीत बुमराह (MI) – 2 बार

Jasprit Bumrah, Most Five Wickets Haul in IPL/Getty Images

बुमराह को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट यूं ही नहीं कहा जाता। जब भी मुंबई इंडियंस को विकेट की जरूरत होती थी, कप्तान को सिर्फ बुमराह को गेंद देनी होती थी। 133 मैचों में 165 विकेट लेने वाले बुमराह ने 5/10 का शानदार प्रदर्शन किया है। 7.30 की इकॉनमी और उनकी घातक यॉर्कर के दम पर कई मैचों का नतीजा बदला है।  

2. जयदेव उनादकट (DC/KKR/LSG/MI/RCB/RPS/RR/SRH) – 2 बार 

जयदेव उनादकट का IPL करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन जब वे अपने बेस्ट पर थे, तो किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं देते थे। 105 मैचों में 99 विकेट लेने वाले इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 5/25 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दो बार पांच विकेट हॉल लिया। 8.97 की इकॉनमी के साथ खेलते हुए उन्होंने कई बार अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया।  

1. जेम्स फॉल्कनर (GL/KXIP/PWI/RR) – 2 बार 

James Faulkner, Most Five Wickets Haul in IPL/Getty Images

अगर ऑलराउंडरों की लिस्ट बनाई जाए, तो जेम्स फॉल्कनर का नाम उसमें जरूर आएगा। लेकिन वो सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं, अपनी खतरनाक गेंदबाजी से भी जाने जाते थे। 60 IPL मैचों में 59 विकेट लेने वाले इस कंगारू गेंदबाज ने दो बार पांच विकेट हॉल लिया। 5/16 का उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा और इकॉनमी 8.69 की रही। जब मूड में होते थे, तो अकेले मैच जिताने का दम रखते थे।  

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version