Tuesday, July 15

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार ‘पिंक प्रॉमिस जर्सी’ पहनने वाली है। 8 मार्च यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस खास जर्सी की वापसी की पुष्टि सोशल मीडिया के जरिए की गई।

हालांकि, राजस्थान रॉयल्स आमतौर पर गुलाबी रंग की जर्सी ही पहनती है, लेकिन यह खास जर्सी एक घरेलू मुकाबले में विशेष रूप से पहनी जाती है। पिछले साल टीम ने इसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहना था, जबकि इस बार यह मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 मई को पहनी जाएगी। आईपीएल में किसी खास कारण के लिए एक अलग रंग की जर्सी पहनने का ट्रेंड अब काफी चर्चित हो चुका है।

पिंक प्रॉमिस जर्सी का महत्व

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा और सीईओ जेक लश मैक्कलम की मौजूदगी में आईपीएल 2025 के लिए ‘पिंक प्रॉमिस जर्सी’ का अनावरण किया गया। इसे राजस्थान की एक महिला सोलर इंजीनियर, ठावरी देवी ने लॉन्च किया।

‘पिंक प्रॉमिस’ केवल एक जर्सी नहीं, बल्कि एक सामाजिक पहल है। राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन (RRF) की यह पहल राज्य में महिलाओं के नेतृत्व वाली गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है। इस साल इसे ‘औरत है तो भारत है‘ नामक कैंपेन के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है।

इस जर्सी में सोलर पैनल का विजुअल रिप्रजेंटेशन दिया गया है, जो ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने के RRF के प्रयासों को दर्शाता है। इसके अलावा, इसमें बांधनी पैटर्न को भी शामिल किया गया है, जो राजस्थान की पारंपरिक महिला पोशाकों में उपयोग होने वाली पुरानी टाई-डाई कला का प्रतीक है।

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का अभियान

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च से अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत करने वाली है। पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

राजस्थान की दूसरी घरेलू सरजमीं (गुवाहाटी) इस सीजन में 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनके पहले घरेलू मुकाबले की मेजबानी करेगी। वहीं, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला मुकाबला 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 मई को होने वाला मुकाबला इस मैदान पर सीजन का चौथा मैच होगा।

FAQ

1. राजस्थान रॉयल्स की ‘पिंक प्रॉमिस जर्सी’ क्या है?

राजस्थान रॉयल्स की ‘पिंक प्रॉमिस जर्सी’ एक खास जर्सी है, जिसे टीम हर साल एक घरेलू मुकाबले में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पहनती है।

2. राजस्थान रॉयल्स इस साल कब पहनेगी ‘पिंक प्रॉमिस जर्सी’?

राजस्थान रॉयल्स 1 मई 2025 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने घरेलू मुकाबले में ‘पिंक प्रॉमिस जर्सी’ पहनेगी।

3. ‘पिंक प्रॉमिस जर्सी’ का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस जर्सी का उद्देश्य राजस्थान में महिलाओं के नेतृत्व वाले कार्यों को समर्थन देना और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने की पहल को बढ़ावा देना है।

4. राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत कब होगी?

राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च 2025 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

5. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान का पहला मैच कब होगा?

जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला 13 अप्रैल 2025 को रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version