RCB’s Youngster Swastik Chikara Used Virat Kohli’s Perfume Without Asking: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 की शानदार शुरुआत की है। टीम ने सीजन के पहले ही मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर दमदार प्रदर्शन किया। इस जीत के बाद RCB के खिलाड़ियों को थोड़ा आराम और जश्न मनाने का मौका मिला। इसी दौरान टीम कैंप में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी को चौंका दिया।
RCB के युवा खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था, उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे करने की हिम्मत शायद ही कोई और करता। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में ही विराट कोहली का बैग खोला और बिना पूछे उनका परफ्यूम निकालकर इस्तेमाल कर लिया!
“विराट भाई वहीं थे और मैं उनका परफ्यूम इस्तेमाल कर रहा था” – स्वास्तिक चिकारा
स्वास्तिक चिकारा के इस हरकत पर पहले तो सभी खिलाड़ी चौंक गए, फिर माहौल हल्का-फुल्का हो गया।
RCB के गेंदबाज यश दयाल ने इस मजेदार घटना के बारे में बताया, “हम लोग कोलकाता में अपना पिछला मैच खत्म करने के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। स्वास्तिक चुपचाप विराट कोहली के बैग के पास गया, उसमें से एक परफ्यूम निकाला और उसे बिना पूछे इस्तेमाल कर लिया। हम सब हंसने लगे। उसने कुछ नहीं कहा, बस ऐसे ही बैठा रहा।”
वहीं टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “विराट भाई वहीं बैठे थे। मैं सोच रहा था कि यह लड़का कर क्या रहा है?”
जब खुद स्वास्तिक चिकारा से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “अरे, वह हमारे बड़े भाई जैसे हैं ना? मैं बस चेक कर रहा था कि उन्होंने कोई खराब परफ्यूम तो नहीं लिया। मैंने लगा लिया और जब विराट भाई ने मुझसे पूछा कि कैसा है, तो मैंने कहा- अच्छा है! मैं सिर्फ यह टेस्ट कर रहा था ताकि उन्हें बता सकूं।”
यहाँ देखें वीडियो:
swastik 😭😭😭pic.twitter.com/CnIwCWJmXZ
— ً (@manmarziiyaan) March 26, 2025
RCB के युवा खिलाड़ी और टीम का शानदार माहौल
स्वास्तिक चिकारा का यह मजेदार किस्सा बताता है कि RCB के ड्रेसिंग रूम का माहौल कितना अच्छा है। विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी युवा खिलाड़ियों के साथ खुलकर घुल-मिल जाते हैं और उन्हें सहज महसूस कराते हैं। यह छोटी-छोटी घटनाएं दर्शाती हैं कि टीम के भीतर भाईचारा और सकारात्मक माहौल बना हुआ है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मैदान पर स्वास्तिक चिकारा अपने खेल से भी टीम को चौंका पाते हैं या नहीं। RCB का अगला मुकाबला 6 दिन बाद होने वाला है, जहां टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।