Tuesday, July 15

IPL 2025 के पहले कुछ ही दिनों में पहला बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मंगलवार को गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर अपने शतक से महज तीन रन दूर रह गए। उनकी इस उपलब्धि से वंचित रहने पर फैंस ने टीम के बल्लेबाज शशांक सिंह को निशाने पर लिया, जिन्होंने अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अय्यर को स्ट्राइक नहीं दी। इस मामले पर अब टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

“कुछ 97, शतक से बेहतर होते हैं” – प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर टीम की शानदार जीत का जश्न मनाते हुए श्रेयस अय्यर की पारी की जमकर तारीफ की।

उन्होंने एक्स (Twitter) पर लिखा, “इस टूर्नामेंट की क्या जबरदस्त शुरुआत हुई। कुछ 97 शतक से भी बेहतर होते हैं। @ShreyasIyer15, तुम्हारी क्लास, नेतृत्व और आक्रामकता को सलाम। मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि टीम ने एक यूनिट की तरह खेला!”

उन्होंने टीम के अन्य अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की भी सराहना की, जिसमें विजयकुमार वैशाख, प्रियांश आर्य, मार्को यांसिन, अर्शदीप सिंह और शशांक सिंह का नाम शामिल था।

कैसे छूटा अय्यर का शतक?

श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर क्रीज पर थे जब पंजाब किंग्स की पारी का आखिरी ओवर शुरू हुआ। इस ओवर में शशांक सिंह ने तूफानी अंदाज में 23 रन बटोर लिए, लेकिन उन्होंने अय्यर को स्ट्राइक नहीं दी, जिससे फैंस नाराज हो गए। कई लोगों ने इसे अय्यर का ‘शतक छीनना’ बताया, लेकिन बाद में बल्लेबाज ने खुद यह खुलासा किया कि उन्होंने शशांक से कहा था कि “खुलकर खेलो और शतक की चिंता मत करो।”

प्रीति जिंटा और पंजाब किंग्स का सफर

गौरतलब हो कि, प्रीति जिंटा 2008 से पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) की सह-मालिक हैं और अक्सर टीम के मैचों में नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने क्रिकेट से इतर अपने करियर को लेकर भी चर्चा की। वह सात साल बाद ‘लाहौर 1947’ फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।

श्रेयस अय्यर और पंजाब किंग्स के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब टीम अपने अगले मुकाबले में और मजबूत दिखने की कोशिश करेगी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version