Test Cricket: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके चलते हुए ही भारतीय टीम को अभी हाल ही में हुए लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार मिली थी। वहीं एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 170 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। इसके अलावा भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में एक और जीत हासिल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया था। आइए भारतीय टीम की रनों के लिहाज से मिली करीबी हारों के बारे में भी जान लेते हैं।

1. 12 रन बनाम पाकिस्तान :-

साल 1999 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चेन्नई टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को हराया था। उस समय मिले 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम इस ऐतिहासिक टेस्ट को केवल 12 रनों के अंतर से हार गई थी।

image source via getty images

क्यूंकि इस मैच की चौथी पारी में भारतीय टीम केवल 258 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। लेकिन एक समय इस मैच में 82 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद भारत से सचिन तेंदुलकर (136) और नयन मोंगिया (52) ने टीम के लिए काफी संघर्ष किया था। इसके बाद अंत में सकलैन मुश्ताक ने 5 विकेट लेकट अपनी टीम पाकिस्तान को जीत दिला दी थी।

2. 16 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया :-

साल 1977 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में 16 रन से हार मिली थी। इस मैच में भारतीय टीम मिले 341 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 324 रन ही बना सकी थी।

image source via getty images

इस मैच में अपनी दूसरी पारी में मेहमान टीम के लिए सुनील गावस्कर ने शतक (113) और सैयद किरमानी ने अर्धशतक (55) लगाया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए जेफ थॉमसन और वेन क्लार्क ने 4-4 विकेट लिए थे।

3. 16 रन बनाम पाकिस्तान :-

साल 1987 में बेंगलुरु टेस्ट में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 16 रन से हरा दिया था। यह मैच तब चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में जीत के लिए मिले 221 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 204 रन ही बना पाई थी।

Sunil Gavaskar

वहीं इस मैच में पूर्व भारतीय दिग्गज गावस्कर ने अपनी दूसरी और मैच की चौथी पारी में 96 रन बनाते हुए काफी संघर्ष किया था। इसके अलावा उस मैच में पाकिस्तान की टीम के लिए इकबाल कासिम और तौसीफ अहमद ने 4-4 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

4. 22 रन बनाम इंग्लैंड :-

अभी हाल ही में इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए जो रूट के शतक (104) की बदौलत पहली पारी में 387 रन बनाए थे। इसके जवाब में केएल राहुल के शतक की बदौलत भारतीय पारी भी 387 रन ही बना पाई थी।

Nitish Kumar Reddy and Ravindra Jadeja put on a solid eighth-wicket stand

इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 192 रन बनाए थे। वहीं जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपने निरंतर विकेट गंवाए थे। लेकिन इस घड़ी में भारतीय टीम के लिए जडेजा (61*) ने संघर्ष किया था। इसके बावजूद अंत में भारतीय टीम इस मैच को हर गई थी।

5. 25 रन बनाम न्यूजीलैंड :-

indian test cricket team

साल 2024 में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ भारतीय टीम को मुंबई टेस्ट में 25 रन से हार मिली थी। उस समय यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। वहीं उस मैच में मेजबान टीम 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी और मैच की चौथी पारी में सिर्फ 121 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। इसके अलावा न्यूजीलैंड की उस जीत में एजाज पटेल ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। क्यूंकि उन्होंने उस मैच में कुल 11 विकेट (5/103 और 6/57) लिए थे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version