Sunday, July 6

PAK vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अगले महीने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज की मेजबानी करनी है। इसके लिए पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसके चलते हुए आगामी 20 जुलाई से टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। वहां पर 3 मैचों की सीरीज के सभी मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। इस बीच हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह दोनों देशों के बीच इस साल दूसरी टी-20 सीरीज है।

16 जुलाई को बांग्लादेश पहुंचेगी पाकिस्तानी टीम :-

Pakistan and Bangladesh match

इस बीच PCB ने एक बयान में कहा है कि, “पाकिस्तान की पुरुष टीम अगले महीने 3 मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भाग लेने के लिए बांग्लादेश की यात्रा करने वाली है। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी आज पुष्टि कर दी है कि इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम 16 जुलाई को ढाका में पहुंचेगी। इसके चलते हुए उनको रविवार 20 जुलाई को पहले टी-20 के साथ सीरीज की शुरुआत से पहले तैयारी के लिए कुछ दिन मिल जाएंगे।

ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम :-

Pakistan and Bangladesh match

बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम के बीच आगामी 20 जुलाई को होने वाले मैच से इस सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद फिर दूसरा मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा। फिर इस सीरीज का तीसरा मैच 24 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं इस मौजूदा समय में बांग्लादेशी टीम श्रीलंका के दौरे पर है। यह बांग्लादेशी टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है। इसके बाद फिर उनको श्रीलंका के विरुद्ध वनडे और टी-20 सीरीज में खेलनी है।

हाल ही में पाकिस्तान से हारी थी बांग्लादेश की टीम :-

Pakistan and Bangladesh match

अभी मई-जून में ही पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज की मेजबानी की थी। तब उस सीरीज में बांग्लादेश की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। उस समय ये सभी मैच गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए थे। इसके अलावा इस सीरीज का अंतिम मैच 1 जून को खेला गया था। उसमें भी पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी :-

Pakistan and Bangladesh match

इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा ही भारी रहा है। क्यूंकि अभी तक इन दोनों के बीच कुल 22 मैच खेले गए हैं। इनमें से पाकिस्तान की टीम ने 19 मैच जीते हैं और 3 मैच बांग्लादेश की टीम ने जीते हैं। इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 13 मैचों में से 12 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। तभी तो अब बांग्लादेशी टीम अपनी घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

बांग्लादेश में सीरीज का कार्यक्रम

16 जुलाई – पाकिस्तान की पुरुष टीम का आगमन

20 जुलाई – शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका में पहला टी20 मैच

22 जुलाई – शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका में दूसरा टी20 मैच

24 जुलाई – शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका में तीसरा टी20 मैच

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version