Sunday, July 6

Peter Siddle Retirement: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। इसके चलते हुए अब यह तेज गेंदबाज पेशेवर क्रिकेट खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। इस समय यह दिग्गज तेज गेंदबाज शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट खेल रहा है। इसी के दौरान उन्होंने यह फैसला लिया है।

Peter Siddle

उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। पिछले दिनों ही शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में विक्टोरिया बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मैच में विक्टोरिया की टीम ने 34 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। इसके चलते हुए यह मैच दिग्गज तेज गेंदबाज पीटर सिडल के प्रथम श्रेणी करियर का अंतिम मैच भी बना था।

Peter Siddle

क्यूंकि इस मैच में उनकी टीम ने जीत दर्ज की थी। इसके चलते हुए अब विक्टोरिया के दिग्गज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। इसके अलावा इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के नाम पर प्रोफेशनल क्रिकेट में करीब 1300 विकेट भी दर्ज हैं।

पीटर सिडल ने अपनी टीम को दिलाई जीत :-

शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में पिछले दिनों विक्टोरिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 381 रनों की जरुरत थी। वहीं दूसरी तरफ इस मैच में जीत के लिए विक्टोरिया की टीम को केवल एक विकेट की जरूरत थी।

Peter Siddle

इसके अलावा इस मैच में केवल 3 ओवर ही और फेंके जाने बाकी थे। इसके बाद विक्टोरिया के कप्तान विल सदरलैंड ने दिग्गज तेज गेंदबाज पीटर सिडल के हाथों में गेंद थमाई। इसके बाद इस तेज गेंदबाज ने अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर रोशिसियोली को आउट करते हुए पवेलियन भेज दिया। इसके चलते हुए विक्टोरिया की टीम को मैच में 34 रनों से जीत मिली। जबकि इस तेज गेंदबाज का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विकेट नंबर-792 था।

पीटर सिडल का क्रिकेट करियर :-

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने साल 2005 में अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके चलते हुए उन्होंने अभी तक खेले 231 मैचों की 423 पारियों में कुल 792 विकेट लिए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 27 बार पांच या इससे अधिक विकेट भी लिए हैं।

Peter Siddle

इसके अलावा उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में भी अभी तक 111 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि टी20 फॉर्मेट में उन्होंने अभी तक कुल 153 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। वहीं इस पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए 67 टेस्ट की 126 पारियों में 221 विकेट, 20 वनडे में 17 और 2 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 3 विकेट भी लिए हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version