Tuesday, July 15

आईपीएल 2024 का खिताबी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में 26 मई को खेला जाना है। एक तरफ केकेआर ने आखिरी बार 2016 में खिताब को अपने नाम किया था। अगर बात करें सनराइडर्स हैदराबाद की तो उसने साल 2014 में आखिरी बार आईपीएल की ट्रॉफी को जीता था। दोनों टीमों के पास एक बार फिर से इस ट्रॉफी को अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। इस साल के फाइनल मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाना है।

पॉपुलर इमेजिन ड्रैगन्स करेगा परफॉर्मेंस

आईपीएल 2024 की क्लोजिंग सरेमनी में दुनिया की प्रसिद्द रॉक बैंड इमेजिन ड्रैगन्स अपनी धमाकेदार प्ररफार्मेंस देंगे। इस बात की जानकारी कुद इमेजिन ड्रैगन्स की ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी गई। स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा साझा किए गए एक ‘एक्स’ पोस्ट में खुद बैंड के मेन सिंगर डैन रेनॉल्ड्स ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उनका बैंड आईपीएल 17 सीजन के समापन के दौरान चेन्नई के स्टेडियम में मौजूद रहेगा।

विराट की जमकर की तारीफ

इस वीडियो में रेनॉल्ड्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि, “यह वो ही मंच है जिसका हम इंतजार कर रहे थे। वह लम्हा आ गया है। विराट ‘The GOAT’, वह सभी फैंस के लिए भगवान की तरह हैं” बता दें कि ये वो ही बैंड है जो पिछले साल जनवरी के महीने में 28 व 29 तारीख को मुंबई हुए एक म्यूजीकल फेस्टीवल में परफॉर्म कर चुके हैं। गौरतलब है कि रॉक बैंड इमेजिन ड्रैगन्स अमेरिका समेत पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इस बैंड का गठन साल 2008 में हुआ था। मौजूदा वक्त में ये बैंड पूरी दुनिया के चर्चित बैंड में शामिल है।


सनराईजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का फाइनल मुकाबले काफी दिलचस्प होने वाला है। केकेआर की टीम में एक तरफ उनके हेड कोच गौतम गंभीर का अनुभव काम करेगा तो दूसरी तरफ इस वक्त के सबसे सफल कप्तान में से एक पैट कमिंस हैदराबाद की जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले साल 2023 के दौरान भारत को शिकस्त देकर आईसीसी वनडे विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

ये भी पढ़ें: क्या हार्दिक पांड्या का उनकी बीवी से तलाक हो गया है? जानिए पूरी हकीकत

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: Ravi Shastri: Do you know that Ravi Shastri has hit 6 sixes in 6 balls, otherwise let us tell you.

Leave A Reply

Exit mobile version