Sunday, July 6

इस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। यहां पर दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेली जाएगी। दोनों देशों के बीच जो सबसे अहम दो मैचों की टेस्ट सीरीज है, क्योंकि ये आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने पर होगी। टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के अब टीम का भी ऐलान कर दिया है। फैंस के लिए सबसे हैरान करने वाला फैसला ये है कि इस टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

सीरीज से बाहर करने का ये है कारण

रहाणे और पुजारा की बात करें तो टेस्ट फॉर्मेट में ये दोनों भारतीय टीम के लिए सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। एक तरफ जहां पुजारा ने साउथ अफ्रीका का चार बार दौरा किया है तो दूसरी तरफ रहाणे भी तीन बार इस देश का दौरा कर चुके हैं। माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट ने भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए इन दोनों बल्लेबाजों की जगह केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह दी है। अब इस सीरीज में राहुल और अय्यर के कंधों पर भारी जिम्मेदारी होगी।

राहुल-अय्यर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

अगर हम इतिहास के पन्नों को पलट कर देखें तो पता चलता है कि भारतीय टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए ये दौरा काफी अहम हो जाता है। दूसरी तरफ रहाणे और पुजारा जैसे अहम खिलाडियों की जगह अय्यर और राहुल को टीम में शामिल किया है। अब टीम को इन दोनों खिलाड़ियों के काफी उम्मीद होगी। इन दोनों बल्लेबाजों के लिए भी टीम व फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरना जरूरी होगा।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें: यूगांडा ने ICC T20 विश्वकप 2024 के लिए किया क्वालीफाई, नामीबिया रही पहले स्थान पर

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: These are the five batsmen who have scored the fastest century in IPL history, the second one is a shocking name

Leave A Reply

Exit mobile version