Sunday, July 6

2023 में आईसीसी वनडे विश्वकप खेला गया और इस साल के विश्वकप की ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम किया। इसके बाद अब आने वाले साल 2024 में आईसीसी टी-20 विश्वकप खेला जाना है। कुल 20 टीमें टी-20 विश्वकप में हिस्सा लेने वाली हैं और इसे वेस्टइंडीज और यूएस की संयुक्त मेजबानी में 3 जून से 30 जून तक खेला जाना है। पूरी दुनिया की टीमें क्रिकेट के इस मेगा इवेंट के लिए तैयारी कर रही है। इसी बीच आखिरी टीम के तौर पर अफ्रीकी रीजन से यूगांडा की टीम ने भी क्वालीफाई कर लिया है।

आईसीसी पुरुष टी20 विश्वकप 2024 में क्वालीफायर मैच नामिबिया में खेला गया। इस दौरान अफ्रीका रीजन से दो टीमों को क्वालीफाई करना था। यहां से विश्वकप टी-20 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम नामीबिया रही। इसके बाद दूसरी टीम के रूप में यूगांडा की टीम अपनी जगह बनाने के लिए कामयाब रही।

अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए अफ्रीका रीजन से सात टीमों के बीच क्वालीफायर राउंड खेले गए। इसमें नामीबिया की टीम पहले स्थान पर है। दूसरी तरफ यूगांडा की टीम छह मैचों में से पांच जीत के साथ दूसरे स्थान पर  काबिज है। क्वालीफिकेशन के लिए नामीबिया और यूगांडा दोनों टीमों ने 10-10 अंकों प्राप्त किए। लेकिन बेहतर रन रेट होने की वजह से नामीबिया पहले स्थान पर है और यूगांडा की टीम दूसरे स्थान पर।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में कुछ भी हो सकता है, अब D कैटेगरी वाला बना कप्तान

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: Tickets for this India-Afghanistan T-20 match will be available at very cheap prices.

Leave A Reply

Exit mobile version