आएदिन पाकिस्तान से हैरान कर देने वाली खबरें आती रहती हैं। चाहे वह राजनीति हो, शिक्षा हो या फिर वहां की खेल प्रणाली ही क्यों ना हो, पाकिस्तान के हर क्षेत्र से अजीबोगरीब खबरें आती रहती हैं। इसी कड़ी में अब आज हम पाकिस्तान की क्रिकेट व्यवस्था और उनके बोर्ड के लिए गए एक ऐसे फैसले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी कहेंग कि ये सब पाकिस्तान में ही हो सकता है। गौरतलब है कि वनडे विश्वकप 2023 में पाकिस्तान की का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इसके बाद वहां के बोर्ड ने पूरी टीम के ढ़ाचा ही बदल डाला।
डी ग्रेड खिलाड़ी पाकिस्तान मे कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सबसे पहले उनके कप्तान बाबर आजम को ही उनके पद से आजाद कर दिया। इसके बाद टी-20 फॉर्मेट के लिए शाहीन शाह अफरीदी और टेस्ट के लिए शान मसूद को कप्तान बनाया। अब इसे सुनकर आपको लग रहा होगा कि ये सब तो ठीक है, इसमें क्या गलत है। लेकिन नहीं हम आपका ध्यान शान मसूद को कप्तान बनाए जाने पर ले जा रहे हैं। किसी भी टीम के लिए कप्तानी उसका सबसे बढ़िया और अनुभवी खिलाड़ी करता है। लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है। जिन शान मसूद को टेस्ट की कप्तानी सौंपी गई है वो पाकिस्तनी टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाली की लेस्ट में डी ग्रेड के खिलाड़ी हैं। डी ग्रेड किसी भी टीम के खिलाड़ियों का सबसे निचला स्तर होता है।
इस बारे में पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, “पाकिस्तान के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है। कैटगरी से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। केंद्रीय अनुबंध में होना ही एक गर्व की बात है। मैं इस मौके को आगे बढ़ने के लिए इस्तेमाल करना चाहता हूं। इस बात से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मैं किस कैटगरी में हूं। चूंकि यह सिलेक्शन कमिटी का फैसला है।”
जानकारी कि लिए बता दें कि खिलाड़ियों के ग्रेड कटेगरी की को इस आधार पर मापा जा सकता है कि वो क्रिकेट के कितने फॉर्मेट खेल रहे हैं। अगर भारतीय टीम की बात करें तो मैच के तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी को A+ ग्रेड में रखा जाता है। इसके बाद वनडे और टेस्ट खेलने वाले को A में और लिमिटेड ओवर वाले मैच के खिलाड़ियों को B ग्रेड में रखा जाता है। इसके बाद फिर खिलाड़ी का जैसे-जैसे फॉर्मेट कम होता उसका ग्रेड निचे गिरता जाता है।
ये भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस में कप्तानी की कमान के बाद गिल ने दिया ये बड़ा बयान
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on