Friday, August 15

Google News Sports Digest Hindi

Ranji Trophy: ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने ज़ोर देकर कहा था कि टेस्ट खिलाड़ियों को जब भी मौका मिले उन्हें घरेलू फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलना लेना चाहिए। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अगले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ खेलने की पुष्टि कर दी है।

Rishabh Pant
image source vis getty images

ऋषभ पंत ने आख़िरी बार साल 2017-2018 के सीज़न में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेली थी। एक खबर के अनुसार पंत 23 जनवरी से राजकोट में खेले जाने मैच में दिल्ली की टीम के साथ जुड़ जाएंगे। तभी तो अब डीडीसीए के प्रमुख रोहन जेटली ने जानकारी दी है कि ऋषभ पंत ने दिल्ली के अगले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है।

Ind vs NZ: BCCI dropped Rishabh Pant on the third day of Bengaluru Test
image source via getty images

अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। तब भारतीय टीम को इस सीरीज़ में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद भारत की 10 साल तक चली बादशाहत खत्म हो गई। इस सीरीज में पंत ने भारत के लिए 255 रन बनाए थे। इसमें उनके द्वारा लगाया गया एक अर्धशतक शामिल था। तब उनका बल्लेबाजी औसत भी 28.33 का रहा था।

Ranji Trophy गंभीर ने कही थी घरेलू फर्स्ट-क्लास में खेलने की बात :-

Virat Kohli (BGT 2024-25)
image source via getty images

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने ज़ोर देकर कहा था कि टेस्ट खिलाड़ियों को जब भी मौका मिले उन्हें घरेलू फर्स्ट-क्लास (Ranji Trophy) क्रिकेट खेलना लेना चाहिए। वहीं इस बार पंत को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

संभावित खिलाड़ियों में विराट का नाम भी शामिल :-

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के टूर्नामेंट में दिल्ली अभी ग्रुप डी में शामिल है। इस ग्रुप में रहते हुए दिल्ली अभी 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। उनके इस टूर्नामेंट में अभी तक 5 मैच हो चुके हैं।

Virat Kohli
image source via getty images

वहीं आखिरी बार साल 2012 में रणजी ट्रॉफी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी बाकी बचे दो रणजी मैचों के लिए 38 संभावित खिलाड़ियों में दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है।

रणजी मैच के लिए रोहित ने शुरु किया अभ्यास :-

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने भी मुंबई टीम के साथ ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया था। इस बार यह दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू होगा।

Rohit Sharma: रोहित शर्मा को संन्यास लेना चाहिए या नहीं, इस साल उनके रिकॉर्ड देखकर आप खुद लीजिए फैसला
image source via getty images

उनके अलावा भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के छठे राउंड के रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की जानकारी दी है। उन्होंने आखिरी बार साल 2022 में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version