Ranji Trophy: ऋद्धिमान साहा इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी साहा रणजी ट्रॉफी में अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्यूंकि वह काफी समय पहले ही भारत के टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास ले चुके हैं। वह बंगाल क्रिकेट टीम के लिए ही खेलते हैं।
इस बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बंगाल क्रिकेट टीम का अगला मैच पंजाब क्रिकेट टीम के साथ 30 जनवरी से शुरू हो गया है। इन दोनों टीमों के बीच यह रणजी मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाने वाला है। वहीं यह रणजी (Ranji Trophy) मुकाबला बंगाल के दिग्गज और टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर रहे ऋद्धिमान साहा का आखिरी मैच भी है। तभी तो यह (Ranji Trophy) मैच काफी खास माना जा रहा है। इस मुकाबले को विशेष बनाने में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन कोई भी कसर नहीं छोड़ने वाला है।
Ranji Trophy अंतिम मैच खेलेगा बंगाल का यह दिग्गज :-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं इसके बाद अब वह घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कहने वाले हैं। क्यूंकि आज 30 जनवरी से पंजाब के खिलाफ खेला जाने वाला रणजी ट्रॉफी मैच उनके घरेलु करियर का अंतिम मुकाबला होने वाला है। तभी तो अब इस अवसर पर उन्होंने अपने सन्यास से संबंधित बयान भी दिया है।
काफी समय पहले क्रिकेट छोड़ना चाहते थे शाहा :-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अपने अंतिम मुकाबले से पहले कहा है कि, “वह उसी समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कहना चाहते थे। लेकिन तब अपनी पत्नी रोमा और सौरव गांगुली के कहने पर वह इस (Ranji Trophy) सीजन को खेलने के लिए तैयार हुए हैं।
इसके आगे उन्होंने कहा है कि मैं हमेशा जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरता हूं। तभी तो अगले मुकाबले के लिए भी मेरा यही दृष्टिकोण रहने वाला है। वहीं इस मैच को खेलने के बाद मैं अपने रिटायरमेंट का आंनद लेना चाहता हूं।
राहुल द्रविड़ की वजह से लिया था संन्यास :-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा एक समय पर इंडियन टीम का नियमित रूप से हिस्सा थे। वहीं उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली थे। लेकिन जब से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बने है और राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद से उनको टीम में खेलने के बहुत कम मौके मिले हैं।
उस समय पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने एक बयान में टेस्ट टीम से खुद को बाहर किए जाने की वजह राहुल द्रविड़ को बताया था। वहीं उस समय उन्होंने कहा था कि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए उनको सन्यास लेने की बात कही थी।
इसके चलते हुए ही तो उन्होंने नवंबर 2024 में हर तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। तभी तो इस बार वह आईपीएल में खेलते हुए भी नहीं दिखाई देने वाले हैं। भारतीय टीम के लिए उन्होंने 40 टेस्ट की 56 पारियों में खेलते हुए कुल 1353 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक भी आए हैं।
इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में उन्होंने कुल 9 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 5 पारियों में केवल 41 रन ही बनाए हैं। जबकि 141 प्रथम श्रेणी मैचों में खेलते हुए उन्होंने 14 शतक लगाते हुए कुल 7169 रन बनाए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।