Shardul Thakur’s wife: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर पूरे खेल जगत मे अपना नाम कमाया है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों की पत्नी करोबार में नई ऊंचाइयां छू रही हैं। इन्हीं में एक हैं शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली पारुलकर, मिताली का बेकरी का स्टार्टअप है। उन्होंने अपने इस स्टार्टअप से करोड़ों रुपये की नेटवर्थ बना ली है। उनका यह स्टार्टअप महाराष्ट्र के ठाणे में है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों की पत्नी खाली नहीं बैठतीं। कोई कारोबार की दुनिया में एक्टिव है तो कोई राजनीति मे है। उन्ही मे से एक भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) हैं, जिन्होंने अपने कारोबार की दुनिया में धमाकेदार बल्लेबाजी करती हैं। यहीं नहीं, वह पढ़ाई-लिखाई में भी किसी से कम नहीं हैं। बता दें कि, मिताली एक बेकरी कंपनी की ऑनर हैं और उन्होंने अपने कारोबार से अब तक करोड़ों रुपये की नेटवर्थ बना चुकी हैं।
Shardul Thakur Wife: कौन हैं मिताली पारुलकर?
मिताली का जन्म मुंबई में 1992 को हाई क्लास फैमिली में हुआ। मिताली के पिता बड़े कारोबारी हैं। उन्होंने अपनी बेसिक एजुकेशन मुंबई में ही की है। उन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन की और सीए बनने का फैसला लिया। बता दें कि, उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक कम्पनी में बतौर सेक्रेटरी करना शुरू किया था और कुछ सालों के बाद मिताली ने खुद की एक बेकरी कंपनी खोली और आज वह अपने कंपनी से करोड़ों की संपति की मलिक भी बन गई हैं।
Shardul Thakur’s wife: शार्दूल और मिताली की लव लाइफ
बता दें कि, शार्दूल और मिताली एक दूसरे को बचपन के दिनों से ही जानते थे। इन दोनों की दोस्ती स्कूल में हुई थी और इसके बाद इन दोनों की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई। हालांकि, शार्दूल ने काफी समय तक अपने दिल में यह बात छुपा की रखी लेकिन अंत में उन्होंने मिताली को अपने अपनी दिल की बता दी। इन दोनों प्रेमी जोड़ों ने अपने रिलेशनशिप को काफी सीक्रेट रखा था।
बता दें कि, मिताली शादी के पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट भी प्राइवेट रखती थीं।हालांकि, मौजूदा वक्त में उनका सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक है और वह अपना ज्यादा समय बिताती हैं। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शार्दूल के साथ अपने बेहतरीन पलों को शेयर करती रहती हैं।
Shardul Thakur’s wife: कब हुई थी शादी?
शार्दुल ठाकुर ने मिताली के साथ पिछले साल फरवरी में शादी की थी। दोनों शादी से पहले काफी समय तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शार्दुल और मिताली, दोनों स्कूल के समय से एक-दूसरे को जानते हैं। स्कूल से ही दोनों के बीच में दोस्ती हुई जो बाद में शादी में बदल गई।
Shardul Thakur’s wife: कितनी कमाई करती हैं मिताली?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिताली का महाराष्ट्र के ठाणे में ऑल जैज बेकरी (All Jazz Bakery) नाम से स्टार्टअप है। उनकी यह बेकरी शहर की सबसे फेमस बेकरी है। उन्होंने इसे साल 2020 में शुरू किया था। ऑल द जैज – लक्जरी बेकर्स में वह कई प्रकार के केक, कुकीज, ब्रेड, बन्स आदि की बिक्री करती है। इस कारोबार ने मिताली ने 2 से 3 करोड़ रुपये की नेटवर्थ बनाई है।
Shardul Thakur’s wife: सोशल मीडिया पर रहती हैं सक्रिय
मिताली सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आती हैं। इसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 62 हजार फॉलोअर्स हैं। वहीं वह 190 यूजर्स को फॉलो करती हैं। हालांकि उनकी पोस्ट काफी कम हैं। उन्होंने अभी तक सिर्फ 91 पोस्ट ही की हैं। जिन्हें मिताली फॉलो करती हैं, उनमें शार्दुल ठाकुर के अलावा धोनी, विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा, जहीर खान आदि क्रिकेटर भी शामिल हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।