Smriti Mandhana: आईसीसी ने साल 2024 में वनडे क्रिकेट में किए गए अपने बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को ICC विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया है।
भारत की स्टार महिला खिलाड़ी मंधाना (Smriti Mandhana) ने इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल रही श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट को पीछे छोड़ते हुए इस पुरस्कार को जीता है। क्यूंकि इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी पिछले साल काफी शानदार रहा था।
साल 2024 में मंधाना का प्रदर्शन :-
भारत की स्टार महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने पिछले साल महिला वनडे क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। साल 2024 में उन्होंने कुल 13 वनडे मुकाबले खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 57.46 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत और 95.15 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 747 रन बनाए थे।
इसके अलावा इस बीच उनके (Smriti Mandhana) बल्ले से 4 शतक और 3 अर्धशतक भी आए थे। वहीं भारत की स्टार महिला खिलाड़ी ने जून में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए 2 शानदार शतक और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-1 शतक भी लगाया था।
मंधाना ने दो बार किया इस खिताब को अपने नाम :-
भारत की स्टार महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने आईसीसी के इस खिताब को दूसरी बार जीतकर अपने नाम किया है। वहीं इससे पहले वह साल 2018 में भी इस खिताब को जीत चूंकि हैं।
तभी तो इस तरह से वह (Smriti Mandhana) इस पुरस्कार को 2 बार जीतने वाली संयुक्त रूप से पहली महिला क्रिकेट बन गई हैं। उनसे पहले इस खिताब को 2 बार न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने जीता है। इसके अलावा मंधाना का यह चौथा ICC पुरस्कार है। वह साल 2018 और 2021 में ICC विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीत चुकी हैं।
Smriti Mandhana का वनडे करियर :-
भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने साल 2013 में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। तब उन्होंने इस टीम के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था। वहीं तब से लेकर अभी तक उन्होंने कुल 97 वनडे मुकाबले खेले हैं।
इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 46.25 की बल्लेबाजी औसत और 87.63 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 4,209 रन बनाए हैं। इस दौरान खेलते हुए उनके (Smriti Mandhana) बल्ले से कुल 10 शतक और 30 अर्धशतक भी आए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रन रहा है। वहीं साल 2024 में वह महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी रहीं थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।