रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) वीमेंस टीम की खिलाड़ी Sophie Molineux घुटने की चोट के चलते आगामी वीमेंस प्रीमियर लीग सीजन (WPL 2025) से बाहर हो गई हैं।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सोफी मोलिनक्स ने 2024 में RCB की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 10 मैचों में 23.16 की औसत से 12 विकेट चटकाए थे। RCB महिला फ्रेंचाइजी ने अब मोलिनक्स की जगह पर इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर Charlie Dean को टीम में शामिल किया है।
WPL 2025 में RCB में सोफी मोलिनक्स की जगह खेलेंगी चार्ली डीन
इंग्लैंड की ऑलराउंडर चार्ली डीन WPL 2025 में स्टार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सोफी मोलिनक्स की जगह RCB वीमेंस टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। फ्रैंचाइजी ने गुरुवार 16 जनवरी को सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इसकी पुष्टि की।
🔊 OFFICIAL ANNOUNCEMENT 🔊
Our champion all-rounder Sophie Molineux has unfortunately been ruled out of #WPL2025 due to a knee injury, and England all-rounder 𝐂𝐡𝐚𝐫𝐥𝐨𝐭𝐭𝐞 𝐄𝐥𝐥𝐞𝐧 𝐃𝐞𝐚𝐧 has been chosen as her replacement.
Welcome to #ನಮ್ಮRCB, Charlie! We can’t… pic.twitter.com/99LrPa1oMl
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 16, 2025
डीन इंग्लैंड के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट और द हंड्रेड वीमेंस में खेलती हैं। द हंड्रेड में टूर्नामेंट के पहले सीजन से ही लंदन स्पिरिट के लिए खेलते हुए, दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने अब तक 7.28 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट चटकाए हैं।
इसके अलावा, 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 36 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में भी इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अब तक 6.91 की इकॉनमी और 18.19 की औसतके साथ 46 विकेट हासिल किए हैं।
आरसीबी महिला फ्रैंचाइजी ने आगामी सीज़न के लिए अपने पिछले सीजन के कई खिलाड़ियों को रिटेन रखा। इस सीजन भी स्मृति मंधाना कप्तान के रूप में जारी रहने के लिए तैयार हैं और उनके साथ एलिस पेरी, श्रेयंका पाटिल, ऋचा घोष, डैनी व्याट-हॉज, सोफी डिवाइन जैसी अन्य खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा होंगी।
इसके अलावा, इस सीजन के ऑक्शन में, RCB ने प्रेमा रावत, राघवी बिष्ट, जगरवी पवार और जोशीता वी जे के रूप में चार नई खिलाड़ियों को खरीदा है।
WPL 2025 सीजन की शुरुआत फरवरी के पहले सप्ताह में होने और मार्च के पहले सप्ताह में समाप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगले हफ्ते बीसीसीआई इसका पूरा शेड्यूल जारी कर सकती है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।