T20 WC IND Vs USA: टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला मेजबान USA (अमेरिका ) से नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम न्यूयार्क में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। ये दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को मात दिया था। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से भारत बनाम अमेरिका के मैच से पहले क्या रहेगी पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़ें ये सभी जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगी।
T20 WC IND Vs USA: भारत के खिलाफ अमेरिका की अग्निपरीक्षा
आज आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम और अमेरिका क्रिकेट टीम के बीच एक कड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का पिछला मुकाबला पाकिस्तान टीम से हुआ था और दोनों टीमों ने पाकिस्तान को शिकस्त दिया था। अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है।
इससे पहले भारतीय टीम कभी भी अमेरिका टीम के खिलाफ कोई भी मैच नही खेली है। माना जा रहा है की भारत के खिलाफ अमेरिका के बीच काटें का मुकाबला देखने को मिलेगा। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच को जीत कर सुपर 8 में जगह बनाना चाहेंगे और अमेरिका टीम के कप्तान मोनांक पटेल भी इस मैच को जीतकर सुपर 8 में अपनी दावेदारी पक्की करना चाहेंगे। मोनांक पटेल भारतीय मूल के खिलाड़ी है जो गुजरात से ताल्लुक रखते हैं।
T20 WC IND Vs USA: दोनों टीमों के बीच नही हुआ है कोई इंटरनेशनल मैच
अमेरिका और भारत के बीच मुकाबला होने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं कि इससे पहले इन दोनों के बीच कोई भी इंटरनेशनल मैच नही खेला गया है। यह पहला मौका होगा जब अमेरिका भारत के सामने खेलने उतरेगा और इस ऐतिहासिक मुकाबले को जीत कर भारत के सामने रिकॉर्ड कायम करना चाहेगी। इस टूर्नामेंट के ट्रैक रिकॉर्ड की बात करे तो दोनों ही टीमें अपने पिछले दोनों मुकाबले जीत कर पॉइंट्स टेबल पर 4-4 अंक के साथ पहले और दूसरे पायदान पर कायम हैं। भारतीय टीम नेट रन रेट की वजह से शीर्ष पर है और अमेरिका दूसरे पायदान पर है। हालाँकि आज का मुकाबला अमेरिका अगर जीत जाती है तो शीर्ष पायदान पर पहुँच जाएगी ।
पिच रिपोर्ट्स और हेड टू हेड आकड़ें
T20 WC IND Vs USA: टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला मेजबान USA (अमेरिका ) से नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम न्यूयार्क में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस पिच के बारें में लगभग आप सभी को पता चल ही गया होगा कि न्यूयार्क की यह पिच असीमित उछाल भरी है और यहाँ पर गेंद भी बल्ले पर रुक कर आती है। जिस वजह से बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान नही रहता है। इस मैदान पर अभी तक के जो मुकाबले खेलें गयें है उसमे ये देखा गया है कि गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। यहाँ पर औसत स्कोर की बात करे तो 103 रन का है।
मौसम की बात करें तो यहाँ पर आज थोड़ी बहुत बारिश की संभावना है और मैच के दौरान बारिश हो सकती है । इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का पिछला मुकाबला पाकिस्तान टीम से हुआ था और दोनों टीमों ने पाकिस्तान को शिकस्त दिया था। अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम कभी भी अमेरिका टीम के खिलाफ कोई भी मैच नही खेली है।
T20 WC IND Vs USA: संभावित प्लेइंग 11
अमेरिका : स्टीवन टेलर, एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, नितीश कुमार, शैडली वैन शल्कविक, मोनांक पटेल (कैप्टन / विकेटकीपर) अली खान, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),हार्दिक पंड्या,विराट कोहली,रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल,शिवम दूबे,सूर्यकुमार यादव,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,अर्शदीप सिंह
T20 WC IND Vs USA: फैंटसी टीम
विकेटकीपर: ऋषभ पंत, मोनांक पटेल
कप्तान :विराट कोहली
उपकप्तान :सूर्यकुमार यादव
बल्लेबाज : रोहित शर्मा,एंड्रीस गौस,स्टीवन टेल,
गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह,सौरभ नेत्रवलकर
आलाउंडर: हार्दिक पंड्या,कोरी एंडरसन
यह भी पढ़ें:-Cristiano Ronaldo: शराब से लेकर सबाब तक, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अनोखें कारनामें
3 Comments
Pingback: Basketball: कौन है बास्केटबॉल का बादशाह, लेब्रोन जेम्स या फि
Pingback: QAT vs IND: भारत के साथ मैच में हुई धोखेबाजी, खराब रेफरिंग के चलते कतर ने हारा भारत - Sports Digest - Hindi
Pingback: FIH Hockey Pro League: भारत की हार कौन है जिम्मेदार, क्यूँ थ