T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप को शुरू होने में अभी 3-4 दिन का समय बाकि है। इससे पहले सभी टीमों के बीच में अभ्यास मैच खेले जा रहे है। वहीं एक अभ्यास मैच में श्रीलंका की टीम को आज उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। टी 20 विश्व कप से पहले श्रीलंकाई टीम को नीदरलैंड्स ने हराकर सबसे बड़ा उलटफेर किया है।
नीदरलैंड्स की टीम ने साल 2014 के टी 20 वर्ल्डकप की विजेता श्रीलंका की टीम को हरा दिया है। इन दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन इस श्रीलंकाई टीम को मैच में 20 रनों से हार झेलनी पड़ी।
नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने की श्रीलंकाई गेंदबाजों की कुटाई :- इस मुकाबले में नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बॉलरेबजी की। तभी तो नीदरलैंड के 20 साल के ओपनर बल्लेबाज माइकल लेविट ने काफी अच्छा खेल दिखाया और केवल 28 गेंद पर 55 रन बनाए। तभी तो 55 रन बनाने के बाद लेविट ने रिटायर होने का फैसला किया।
क्यूंकि वो इस अभ्यास मैच में अन्य बल्लेबाजों को बेटिंग का मौका देना चाहते थे। इस अभ्यास मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और तेजा निदामनुरू ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेली। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 27 – 27 रन बनाए। इन सब की पारियों की मदद से नीदरलैंड ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुक्सान पर 181 रन बनाए।
इस अभ्यास मुकाबले में श्रीलंका की तरफ से नुवान तुषारा और दिलशान मदुशंका ने अपने चार – चार ओवर के स्पेल में 48 और 39 रन लुटाए। वहीं श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेलाल्गे ने भी अपने 4 ओवर के स्पेल में एक विकेट लेकर 26 रन ही दिए।
श्रीलंका के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो :- इस अभ्यास मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज नहीं चल सके। तभी तो नीदरलैंड की सटीक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका के बल्लेबाजों ने घुटने ही टेक दिए। इस मैच में श्रीलंका का टॉप आर्डर पूरी तरह से लड़खड़ा गया। इस अभ्यास मैच में पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और कामिंडू मेंडिस ने मिलकर केवल 14 रन ही बनाए।
लेकिन श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने इस अभ्यास मैच में केवल 15 गेंद खेलकर 43 रन बना डाले। और दासुन शनाका ने भी 20 गेंद पर 35 रनों की तेज पारी खेल डाली। इन दोनों श्रीलंकाई बल्लेबाजों के अलावा और किसी भी बल्लेबाज का बल्ला आज नहीं चल सका। और श्रीलंका की पूरी पारी नौ गेंद शेष रहते हुए केवल 161 रनों पर ही आल आउट हो गई।
इस अभ्यास मुकाबले में नीदरलैंड की तरफ से युवा ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने केवल 20 रन देकर 3 विकेट झटके। इस मैच में नीदरलैंड के दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज काइल क्लेन ने दो विकेट और लोगन वैन बीक ने भी एक विकेट लिया।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड :-
श्रीलंका :- वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चैरिथ असलांका (उपकप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका।
नीदरलैंड्स :- स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, डेनियल डोरम, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, लोगन वान बीक, मैक्स ओ’डोव्ड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंग्मा, वेस्ले बर्रेसी।
ये भी पढ़ें: क्लासिकल चेस में मैग्नस कार्लसन को हराकर भारत के आर. प्रज्ञाननंदा ने रचा इतिहास
2 Comments
Pingback: T20 World Cup 2024: Most runs in T20 World Cup history, Virat Kohli is in first place
Pingback: T20 World Cup: How has been the journey of India and Pakistan in the T20 World Cup so far?