T20 World Cup 2024: इस बार आईपीएल 2024 के जस्ट बात ही भारतीय खिलाडियों को टी20 वर्ल्ड कप खेलना होगा। इसके लिए भारत के मुख्य चयनकर्ता इस अप्रैल महीने के अंत तक भारतीय टीम का चयन कर सकते है। और इस टी20 वर्ल्ड कप की टीम में अभी से ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की जगह को लेकर अभी से ही अटकलें लगाई जा रही है।
कई आलोचकों का मानना है कि विराट कोहली इस इस बार भारतीय टी20 टीम में नहीं चुना जाना चाहिए।क्यूंकि इसकी वजह है विराट कोहली का स्ट्राइक रेट। विराट कोहली का स्ट्राइक रेट टी20 के हिसाब से अच्छा नहीं है। लेकिन इस बार के आईपीएल 2024 में उनके हालिया फॉर्म ने सभी की बोलती बंद कर दी है।
विराट कोहली ने अभी तक इस बार आईपीएल में 5 मैचों में कुल 316 रन बनाये है। इसी को लेकर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस उम्र में भी विराट कोहली की फिटनेस को लेकर काफी तारीफ की है।
उन्होंने कहा है कि इस वक़्त विराट कोहली टीम इंडिया में सबसे फिट खिलाडियों में से है।उनकी फिटनेस कमाल की है। 35 साल के खिलाडी होने के बाद भी विराट कोहली सबसे मुश्किल फिटनेस ट्रेनिंग करते है और अपने शरीर को फिट रखते है।
अगर हम विवर्त कोहली की फिटनेस को लेकर बात करे तो उनकी फिटनेस इस उम्र में भी कमाल की है। उनकी फिटनेस को देख कर बाकि के युवा खिलाडी भी ऐसी ही फिटनेस को पाना चाहते है। विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर के 10 से 15 सालों में केवल फिट ही हुए है। विराट कोहली की फिटनेस कमाल की है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।