Monday, July 7

Women’s T20 World Cup: इस समय आईसीसी वुमेंस टी20 विश्वकप 2024 का मंच तैयार हो गया है। इसका 3 अक्टूबर से यूएई में आगाज होने जा रहा है। इसके लिए भारतीय टीम भी वहां पर पहुंच गई है। वहीं इस टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।

इस बार इस महिला टी 20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। वहीं इस बार भी इस महिला टी 20 विश्व कप में वो 5 दिग्गज खिलाड़ी नजर आने वाली है जो साल 2009 से इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई दिए है। वहीं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं इस बार लिस्ट में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की 3 दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं।

Women’s T20 World Cup एलिस पेरी :-

महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में एलिस पेरी पहले नंबर पर आती है। ऑस्ट्रेलिया की इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 2009 के विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेला था। ऑस्ट्रेलिया की इस महिला बल्लेबाज ने तब से लेकर अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 42 मुकाबले खेले है।

image source : X

इस दौरान उनके बल्ले से 371 रन निकले है। उनका बल्लेबाजी औसत 26.50 का रहा है। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 42 रन रहा है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 40 विकेट भी लिए है।

एलिसा हीली :-

महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में एलिसा हीली दूसरे नंबर पर आती है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा ने अपना पहला टी20 विश्व कप मैच साल 2010 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया की यह महिला बल्लेबाज अभी तक 39 मुकाबले भी खेल चुकी है।

image source : X

इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 28.51 का रहा है। उन्होंने इस दौरान 941 रन भी बनाए है। एलिसा हीली ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 7 फिफ्टी लगाई है। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 83 रन रहा है।

सूजी बेट्स :-

महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में सूजी बेट्स तीसरे नंबर पर आती है। वह न्यूजीलैंड की सीनियर महिला क्रिकेट खिलाड़ी है। उन्होंने साल 2009 में अपना पहला टी20 विश्व कप मैच खेला था। उन्होंने तब से लेके अभी तक कुल 36 मुकाबले खेले है।

image source : X

इन मुकबलों में खेलते हुए उनके बल्ले से 3 बार नाबाद रहते हुए 1,066 रन आए है। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 32.30 का रहा है। उन्होंने इस दौरान 8 फिफ्टी लगाई है। उनका सर्वोच्च स्कोर भी 94 रन नाबाद रहा है।

हरमनप्रीत कौर :-

महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में भारत की महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर चौथे नंबर पर आती है। उन्होंने साल 2009 में अपना पहला टी20 विश्व कप खेला था।

image source : X

उन्होंने तभी से लेकर अभी तक कुल 35 मुकाबले खेले है। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 20.57 का रहा है। उन्होंने इन मुकाबलों में खेलते हुए अभी तक कुल 576 रन बनाए है।

मेग लैनिंग :-

महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग पांचवें स्थान पर आती है। ऑस्ट्रेलिया की इस दिग्गज खिलाडी ने साल 2009 में अपना पहला विश्व कप में मैच खेला था।

image source : X

तभी तो उन्होंने तब से लेकर अभी तक कुल 35 मुकाबले खेले है। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत भी 39.68 का रहा है। वहीं इन मुकाबलों में खेलते हुए उनके बल्ले से अभी तक 992 रन आए है।

ये भी पढ़ें: भारत अंडर-20 एएफसी क्वालीफायर में हारा, ईरान ने दी 1-0 से मात

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version