Kuldeep Yadav: इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लेकिन इस सीरीज में अभी तक कुलदीप यादव को खेलने का मौका नहीं मिला है। क्यूंकि पहले चार टेस्ट मैचों में वह अंतिम 11 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी मजबूती करने की टीम मैनेजमेंट की रणनीति कुलदीप यादव पर भारी पड़ रही है। क्यूंकि भारतीय टीम में पहले से ही रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दो स्पिनर मौजूद हैं। लेकिन इन दोनों की तुलना में कुलदीप यादव की विकेट लेने की क्षमता अधिक है।
इसके अलावा बल्लेबाज के तौर पर जडेजा और सुंदर उनकी तुलना में बेहतर है। इसके चलते ही कुलदीप यादव को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है। तभी तो अब बीते दिन भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने प्रेस कांफ्रेंस में इस चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को लेकर बात की है। इस बीच उन्होंने बताया है कि कुलदीप यादव को मौके क्यों नहीं मिल रहे हैं।
कुलदीप यादव को लेकर बोले मोर्कल :-
भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन के समाप्त होने के बाद भारतीय बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे। इस बीच उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इसके अलावा तब उनसे कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने को लेकर सवाल किया गया था।
इसके बाद में मोर्कल ने अपने जवाब में कहा कि कुलदीप के आने पर टीम की बल्लेबाजी लाइन अप कमजोर हो जाती है। वहीं इसके अलावा उनका यह भी कहना था कि वह विश्वस्तरीय स्पिनर हैं। लेकिन फिर भी उनको मौका देने की पूरी कोशिश की जा रही है। इसके अलावा पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी मोर्कल के मुताबिक कुलदीप यादव टीम में फिट नहीं बैठते हैं।
भारतीय बॉलिंग कोच ने दिया बयान :-
इस बीच उन्होंने कहा कि, “यह समझना ज़रूरी है कि जब वह टीम में आते हैं, तो हम संतुलन कैसे बना सकते हैं और कैसे अपनी बल्लेबाजी लाइन-अप को थोड़ा लंबा और मज़बूत बना सकते हैं। हमने पहले भी देखा है कि हमने बल्लेबाजी में एक साथ ढेरों विकेट गंवाए हैं। कुलदीप विश्वस्तरीय हैं और इस समय वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इसलिए हम उन्हें टीम में लाने के तरीके खोजने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य से, बल्लेबाजी के साथ संतुलन बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।