What is Retired Hurt: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस समय इन दोनों के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इसके अलावा भारत के साथ खेले जा रहे इस मैनचेस्टर टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए हैं।
वहीं इससे पहले पहली पारी में ऋषभ पंत भी रिटायर्ड हर्ट हुए थे। इस बीच चलिए आपको बताते हैं कि क्रिकेट में रिटायर्ड हर्ट का मतलब क्या होता है। वहीं इसके साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट में क्या अंतर होता है।

क्या होता है रिटायर्ड हर्ट :-

ben stokes
किसी मैच में खेलते समय जब कोई बल्लेबाज चोटिल या फिर बीमार होने के कारण यानि किसी तकलीफ के कारण बिना आउट हुए क्रीज छोड़कर वापस लौटता है तो क्रिकेट की भाषा में उसे रिटायर्ड हर्ट कहते हैं। इस बीच गौर करने वाली बात यह है कि जब कोई खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होता है तो वह विकेट गिरने के बाद या जब किसी नए बल्लेबाज की जरूरत होती है तो वह अपनी पारी समाप्त करने के लिए क्रीज पर लौट सकता है।

रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट में क्या अंतर है :-

Rishabh Pant
रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट पूरी तरह से 2 अलग-अलग बात होती हैं और इसमें काफी अंतर है। इस बीच यदि कोई बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ता है तो वह बाद में फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकता है। जबकि रिटायर्ड आउट होने वाला बल्लेबाज दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आ सकता है।

दोबारा बल्लेबाजी के लिए आएंगे बेन स्टोक्स :-

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस समय मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स जब 66 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब वह रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए थे। लेकिन जब उनकी टीम के 7 विकेट गिर गए थे तो वह एक बार फिर से बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर लौट आए थे। उनका दोबारा से बल्लेबाजी के लिए आना नियमों के मुताबिक सही था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version