Friday, August 15

T-20 International: क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को टी-20 क्रिकेट के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत की चमक के बीच कई बार हार के साए में भी ऐसी पारियां खेली जाती हैं जो हमेशा याद रखी जाती हैं। उस समय उनकी ये पारियां न सिर्फ बल्लेबाज की प्रतिभा और जुझारूपन को दर्शाती हैं, बल्कि यह भी साबित करती हैं कि क्रिकेट सिर्फ जीत-हार का खेल नहीं, बल्कि जुनून और प्रदर्शन का भी है। इस बीच आइए उन बल्लेबाजों पर भी एक नजर डाल लेते हैं जिन्होंने टीम की हार के बावजूद अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से इतिहास रच दिया था।

1. शेन वॉटसन :-

इस सूचि में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन का नाम आता है। साल 2016 में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी में नाबाद 124 रन की पारी खेली थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई थी।

Shane Watson
Shane Watson

इस शतकीय पारी के लिए तब उन्होंने कुल 71 गेंदों का सामना किया था। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के भी लगाए थे। तब उनकी स्ट्राइक रेट 176.64 की रही थी। वहीं इस मैच में वॉटसन के शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम को मैच में 7 विकेट से हार मिली थी।

2. रुतुराज गायकवाड़ :-

इस सूचि में दूसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का नाम आता है। साल 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ गुवाहाटी में नाबाद 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। उस समय मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे।

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

इस शतकीय पारी के लिए उन्होंने 57 गेंदों का समय लिया था। वहीं तब उनके बल्ले से 13 चौके और 7 छक्के भी आए थे। तब उनकी स्ट्राइक रेट 215.78 की रही थी। इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ के शतक के बाद भी भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

3. बाबर हयात :-

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हांगकांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाबर हयात का नाम आता है। साल 2016 में उन्होंने भी ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ 122 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। लेकिन तब उनकी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

Babar Hayat
Babar Hayat

वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान क्रिकेट टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। अपनी इस शतकीय पारी के लिए उन्होंने तब 60 गेंदों का समय लिया था। उस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 7 छक्के भी आए थे।

4. फाफ डु प्लेसिस :-

इस लिस्ट में चौथे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस का नाम आता है। साल 2015 में उन्होंने भी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस मैच में पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तब अपने 7 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए थे।

Faf du Plessis
image source via getty images

इस पारी को खेलने के लिए उन्होंने 56 गेंदों का समय लिया था। इसके अलावा तब उनके बल्ले से 11 चौके और 5 छक्के भी आए थे। उस समय उनकी स्ट्राइक रेट 212.50 की रही थी। इस मैच में उनकी इस शानदार पारी के बावजूद अफ्रीका की टीम मैच को 4 विकेट से हार गई थी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version