Friday, August 15

Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अब अंत में 2-2 पर समाप्त हुई है। क्यूंकि स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 6 रन से हरा दिया है। इसके चलते हुए भारतीय टीम ने सीरीज को ड्रा भी करा लिया है। इसके अलावा इस पूरी टेस्ट सीरीज में इन दोनों टीमों की ओर से खूब रन बने थे। आइए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन वाली द्विपक्षीय सीरीज के बारे में भी जान लेते हैं।

1. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया :-

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन वाली द्विपक्षीय सीरीज के मामले में पहले पायदान पर साल 1993 की इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया की सीरीज आती है। उस समय यह मामला साल 1993 में किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुई एशेज सीरीज का है।

England cricket team
England cricket team

इसको तब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4-1 से जीता था। तब यह टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की धरती पर खेली गई थी। उस समय खेली गई 6 मैचों की इस सीरीज में कुल 7,221 रन बने थे। इस टेस्ट सीरीज में तब दोनों टीमों की तरफ से ग्राहम गूच, माइक एथरटन और मार्क वॉ ने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ रन बनाए थे। वहीं इन सभी बल्लेबाजों ने तब 6-6 स्कोर 50+ रन के किए थे।

2. भारत बनाम इंग्लैंड :-

इस मामले में दूसरे पायदान पर अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का नाम आ गया है। इसके चलते हुए अब यह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 एकमात्र अन्य द्विपक्षीय सीरीज है जिसमें कम से कम 7,000 रन बने हैं। इस बार एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में कुल 7,187 रन बने हैं। वहीं यह किसी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन भी हैं। जबकि इस टेस्ट सीरीज में प्रति विकेट औसत 41.30 रहा है। इसमें अकेले भारतीय टीम की तरफ से कुल 3,807 रनों का योगदान दिया गया है।

indian test cricket team
indian test cricket team

इस बीच हम यहां पर आपको बता देना चाहते हैं कि इस सीरीज में कुल 21 शतक भी लगे हैं। जोकि किसी भी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेने वाला है। क्यूंकि इस पूरी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से शुभमन गिल (754), केएल राहुल (532) और रविंद्र जडेजा (516) ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं यह पहला मौका ही है जब किसी टेस्ट सीरीज में 3 भारतीय बल्लेबाजों ने 500+ रन बनाए हैं।

3. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया :-

इस मामले में तीसरे पायदान पर साल 1928-29 में खेली गई इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया की एशेज सीरीज का नाम आता है। क्यूंकि उस समय इस एशेज सीरीज में कुल 6,826 रन बने थे। तब उस एशेज सीरीज में 38.56 की औसत से प्रति विकेट रन बने थे।

Australia cricket team
Australia cricket team

इसके अलावा उस समय की इस द्विपक्षीय सीरीज में 10 बल्लेबाजों ने 350 रन के आंकड़े को पार किया था। इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि इंग्लैंड की टीम ने पहले 4 मैच जीते थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी मैच को जीतकर सीरीज को समाप्त किया था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version