Thursday, July 31

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से शुरू हो रहा है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। जबकि इस मैच में इंग्लिश टीम के कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने वाले हैं। इस बीच आइए 3 ऐसे इंग्लिश खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं जो इस बर्मिंघम टेस्ट में भी टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं।

बेन स्टोक्स :-

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स दूसरे मैच में भी भारतीय टीम पर भारी पड़ सकते हैं। क्यूंकि एजबेस्टन में उनको खेलना काफी अच्छा लगता है। वहीं इस मैदान उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। उन्होंने यहां पर अभी तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें खेलते हुए उनके बल्ले से 27.30 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 273 रन भी आए हैं।

Ben Stokes

इसके अलावा वह यहां पर 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वहीं इस बीच उनके बल्लेबाजी आंकड़े भले ही औसत के लग रहे हो, लेकिन अपनी गेंदबाजी से वह यहां पर भारत को डरा सकते हैं। क्यूंकि एजबेस्टन में खेले 7 मैचों में उन्होंने 27.25 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 20 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 33 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।

क्रिस वोक्स :-

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स भी बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा उनके आंकड़े भी एजबेस्टन के मैदान पर काफी शानदार हैं। वहीं इस मैदान पर उन्होंने 3 ही टेस्ट मैच खेले हैं।

Chris Woakes

इस दौरान वह 24.25 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 13 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वहीं उन्होंने यहां पर अपनी खेली हर पारी में विकेट लिया है। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाज के तौर पर भी लगभग 50 की शानदार औसत के साथ पांच पारियों में कुल 148 रन बनाए हैं। इनमें उनके दवारा बनाया गया एक अर्धशतक भी शामिल है।

जो रूट :-

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट भी भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। क्यूंकि उनको भी एजबेस्टन का मैदान काफी रास आता है। इस मैदान पर उन्होंने अभी तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 920 रन भी आए हैं।

Joe Root

इस दौरान 16 पारियों में उनका बल्लेबाजी औसत 63 का रहा है। एजबेस्टन में रूट ने 5 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं. भारतीय टीम के खिलाफ उन्होंने इसी मैदान पर 2 मैचों में 267 रन बनाए हैं। वहीं साल 2022 में भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट टेस्ट की दूसरी पारी में रुट ने नाबाद 142 रन बनाए थे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version