T20 cricket: क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट टी-20 क्रिकेट को कहा जाता है। वहीं इस फॉर्मेट में शतक लगाना सभी बल्लेबाजों के लिए एक उपलब्धि माना जाता है। क्यूंकि इस सीमित ओवर प्रारूप में बल्लेबाजों के ऊपर तेजी से रन बनाने का दबाव होता है। तभी तो बल्लेबाज व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स की भी परवाह नहीं करते हैं। इसके अलावा अभी हाल ही में फाफ डु प्लेसिस ने टेक्सास सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए टी-20 लीग में शतक लगाया है। तभी तो आइए टी-20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।
1. फाफ डु प्लेसिस :-
मेजर लीग क्रिकेट के 21वें मैच में डु प्लेसिस ने 53 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए। इसके चलते हुए टेक्सास सुपर किंग्स की टीम ने 223/4 का स्कोर बनाया। इसके बाद उन्होंने एमआई न्यूयॉर्क की टीम को 39 रन से हरा दिया।
इसके अलावा बतौर कप्तान यह डु प्लेसिस का टी-20 क्रिकेट में 8वां शतक है। इसके चलते हुए वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान भी बन गए हैं। जबकि उन्होंने अपने टी-20 करियर में 11,500 से अधिक रन बनाए हैं।
2. माइकल क्लिंगर :-
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लिंगर ने भी अपने टी-20 क्रिकेट करियर में कुल 7 शतक लगाए थे। यह 7 शतक उन्होंने विटैलिटी ब्लास्ट टी-20 टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए लगाए थे।
इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 206 मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 34.45 की बल्लेबाजी औसत और 123.08 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,960 रन बनाए थे। वहीं इस दौरान नाबाद 126 रन उनका सर्वोच्च टी-20 स्कोर रहा है।
3. बाबर आजम :-
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का टी-20 क्रिकेट करियर भी काफी शानदार रहा है। क्यूंकि वह भी अभी तक अपने टी-20 करियर में 11,000 से अधिक रन बना चुके हैं। इसमें उनके 11 शतक भी शामिल हैं।
इसके अलावा इनमें से 7 शतक उन्होंने टी-20 क्रिकेट में कप्तानी करते हुए बनाए हैं। वह पाकिस्तान की टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा PSL में भी वह 2 शतक अपने नाम कर चुके हैं।
4. विराट कोहली और जेम्स विंस :-
इस मामले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और इंग्लैंड के जेम्स विंस कप्तानी करते हुए टी-20 में 5-5 शतक लगा चुके हैं। क्यूंकि विराट कोहली ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते हुए इन 5 शतकों को लगाया था।
जबकि टी-20 क्रिकेट में कोहली अभी तक 13,500 से अधिक रन बना चुके हैं। इसके अलावा विंस ने भी टी-20 क्रिकेट में 12,000 से अधिक रन बनाए हैं। इसमें उनके द्वारा बनाए गए 7 शतक भी शामिल हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।