Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 2 दशक से अधिक समय से इंग्लैंड की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। वहीं अब भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है। इसके अलावा अब गिल अपनी कप्तानी में साल 2007 के बाद से भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जिताने की पूरी कोशिश करेंगे। आइए  भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में 250+ रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।

1. ग्राहम गूच :-

साल 1990 में इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज ग्राहम गूच ने ऐतिहासिक पारी खेली थी। उस समय उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर पहली पारी में 485 गेंदों में 333 रन बनाए थे।
image source via getty images
वहीं पारी में उनके बल्ले से तब 43 चौके और 3 छक्के भी आए थे। इसके बाद तब इस टीम की कप्तानी करते हुए भी उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 123 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम ने तब इस मैच को 247 रन से जीता था।

2. करुण नायर :-

साल 2016 में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 303 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे। इसके बाद इन रनों के जवाब में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए करुण ने 381 गेंदों का सामना करते हुए 303 रन की नाबाद पारी खेली थी।
Karun Nair
तब उनकी इस पारी में 32 चौके और 4 छक्के भी आए थे। इस मैच में भारतीय टीम को पारी और 75 रनों से जीत मिली थी। सबसे अच्छी बात यह है कि नायर अब इस टेस्ट सीरीज में भी खेल रहे हैं।

3. एलेस्टेयर कुक :-

साल 2011 में बर्मिंघम टेस्ट में एलेस्टेयर कुक अपने तिहरे शतक से कुछ ही रनों से चूक गए थे। तब उन्होंने अपनी पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया था। इस मैच में उन्होंने तब 545 गेंदों का सामना करते हुए 294 रनों की पारी खेली थी।
Alastair Cook
उन्होंने अपनी इस पारी में तब 33 चौके भी लगाए थे। इस मैच में कुक की इस शानदार पारी के चलते हुए इंग्लैंड की टीम ने अपनी पारी 710/7 के स्कोर पर घोषित की थी। वहीं तब इस मैच को इंग्लैंड की टीम ने पारी और 242 रन से जीता था।

2. शुभमन गिल :-

इस सूचि में दूसरे पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल का नाम आता है। उन्होंने अभी हाल ही में दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 269 रनों की शानदार पारी खेली थी।
Shubman Gill
इस मैच में उन्होंने 387 गेंदों का सामना करते हुए इन रनों को बनाया था। इस पारी में उनके बल्ले से 30 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले थे। इसके अलावा उनकी इस पारी के चलते हुए भारतीय टीम इस मैच को जीतने में भी सफल रही है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version