Saturday, August 16

UP T20 Cricket: दुनियाभर में टी20 क्रिकेट लीग तेजी से उभर रहा है और क्रिकेट फैंस भी इस टूर्नामेंट में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं। जब से इस प्रकार के लीग होने लगे है तब से नए नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखने का मौका मिल जाता है। 25 अगस्त से उत्तर प्रदेश टी20 लीग की शुरुआत होने जा रहा है जो 13 सितम्बर तक चलेगा। यूपी टी20 लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।    

UP T20 Cricket: मेगा ऑक्शन में चावला सहित इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें, जानिए कब और कहाँ होंगे मुकाबले
UP T20 Cricket

उत्तर प्रदेश टी20 क्रिकेट लीग के रविवार को होने वाले आक्शन में भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर पियूष चावला और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इसके साथ लखनऊ के अक्श्दीप नाथ को अपनी को सभी अपनी टीम में शामिल करने के लिए जोड़तोड़ प्रयास करेंगे।

बोली की शुरुआत 7 लाख रुपये से होगी। तेज गेंदबाज मोहसिन खान, शिवम मावी, यश दयाल जैसे दिग्गजों पर भी सभी की नजर होगी। नीलामी के लिए 171 खिलाड़ियों का पूल तैयार किया गया है। जिसके लिए 6 फ्रेंचाइजी टीमों के अधिकारी बोली लगाएंगे।

UP T20 Cricket: 7 लाख से शुरू होगी नीलामी 

नीलामी के लिए शहर के निजी होटल में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को ए, बी, सी कैटेगरी में बांटा गया है। इन खिलाड़ियों की बोली 7 लाख रुपये से शुरू होगी। अन्य कैटेगरी में खिलाड़ियों की बोली 5 लाख, 3 लाख और 2.5 लाख रुपये से होगी।

UP T20 Cricket: मेगा ऑक्शन में चावला सहित इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें, जानिए कब और कहाँ होंगे मुकाबले
UP T20 Cricket

एक टीम अधिकतम 18 खिलाड़ियों को खरीद सकता है। सात अनकैप खिलाड़ियों के लिए टीमें अपने अपने जोन मे शामिल शहरों में ट्रॉयल करवा रहीं हैं। साल 2016 के बाद पियूष चावला लखनऊ में खेलते नजर आएंगे। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, मोहसिन खान और शिवम मावी सहित कई दिग्गज खिलाड़ी यहाँ पर खेलते हुए नजर आएंगे।     

UP T20 Cricket: पहली बार DRS का प्रयोग

पहली बार इस लीग में DRS का प्रयोग किया जाएगा। यूपीसीए के सीईओ अंकित कुमार चटर्जी ने बताया कि इस लीग का आगाज 25 अगस्त को होगा। 13 सितम्बर तक चलने वाले लीग के सभी मुकाबले लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेले जाएंगे। बताते चलें कि पिछली बार काशी रूद्र टीम चैंपियन बनी थी जबकि, मेरठ की टीम उपविजेता रही थी।     

UP T20 Cricket: कप्तान प्रियम गर्ग को किया गया रिटर्न 

लखनऊ टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को रिटर्न किया गया है। यूपी टी20 लीग में मेजबान लखनऊ फाल्कन्स ने पहले सत्र में अपने कप्तान प्रियम गर्ग को 15 लाख रुपये में रिटेन किया है। टीम प्रबंधन ने अपने विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव को 10 लाख और सलामी बल्लेबाज हर्ष त्यागी को 7.5 लाख रुपये में रिटेन किया है।  

यह भी पढ़ें:-टॉप 10 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बिना शतक ही बना डाला इतना रन, लिस्ट में शामिल सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version