Friday, August 15

West Indies: वेस्टइंडीज की टीम और पाकिस्तान की टीम के बीच बीती रात मंगलवार को तीसरा वनडे मैच खेला गया था। इसमें विंडीज टीम ने 202 रनों के भारी भरकम अंतर से पाकिस्तान टीम को हरा दिया है। इसके चलते हुए अब मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने अपने पूरे दबदबे के साथ इन तीन मैचों की श्रृंखला को भी जीत लिया है। इसी के साथ अब उन्होंने वह कारनामा भी कर दिखाया है जो उन्होंने आज से 34 साल पहले किया था।

वेस्टइंडीज को मिली तीसरे वनडे में जीत :-

पाकिस्तान टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। इस मैच में उनकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। क्यूंकि इस मैच में उन्होंने केवल 68 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद इस मैच में शाई होप के बल्ले से कप्तानी पारी आई। उन्होंने 94 गेंदों पर 120 रन की शानदार पारी खेली। इस मैच में उनके बल्ले से 10 चौके और 5 शानदार छक्के भी देखने को मिले। इसके चलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान की टीम के सामने जीत के लिए 295 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था।

Shai Hope
Shai Hope

इसके बाद इन रनों को बनाने के लिए आई पाकिस्तान की टीम ने कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने घुटने ही टेक दिए। क्यूंकि इसके बाद मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पूरी पाकिस्तानी टीम 29.2 ओवर में केवल 92 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। इनमें सैम अयूब (0), अब्दुल्लाह शफीक (0), बाबर आजम (9), रिजवान (0) को कैरेबियाई गेंदबाज सील्स ने आउट किया। वहीं इस मैच में अगर जेडन सील्स के स्पेल की बात करें तो युवा तेज गेंदबाज ने 7.2 ओवर में केवल 18 रन देकर 6 विकेट लिए।

34 साल बाद रचा दोबारा से इतिहास :-

इसके चलते हुए अब वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान की टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज में हरा दिया है। इसके बाद कैरेबियाई टीम ने 2-1 से श्रृंखला अपने नाम कर ली है। वहीं इसी के साथ वेस्टइंडीज की टीम ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है। क्यूंकि अब विंडीज टीम ने पूरे 34 साल बाद पाकिस्तान की टीम को वनडे सीरीज में हराया है।

Jaden Seals
Jaden Seals

इससे पहले उन्होंने साल 1991 में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीती थी। तब उस सीरीज में कैरेबियाई टीम ने 2-0 से पाक टीम को धूल चटाई थी। इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि इस सीरीज में उनकी सफलता में तेज गेंदबाज जेडन सील्स के 10 विकेट शामिल हैं। इसके बाद उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version