ODI Cricket: वनडे क्रिकेट को हम सभी सीमित ओवर के क्रिकेट के नाम से भी जानते हैं। इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने घरेलु मैदानों पर खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों का दबदबा हमेशा देखने को मिलता है। क्यूंकि अपनी घरेलु परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए इन गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से काफी परेशान किया है। तब इन गेंदबाजों ने अहम मौकों पर विकेट निकालकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। आइए अब ऐसे में इस वनडे सीरीज से पहले घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. मोहम्मद शमी और अनिल कुंबले : 16-16 विकेट :-
इस सूची में पहले स्थान पर संयुक्त रूप से मोहम्मद शमी और पूर्व दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम आता है। क्यूंकि इन दोनों ही भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम के खिलाफ अपनी घरेलु सरजमीं पर खेलते हुए 16 -16 विकेट चटकाए हैं।

इस बीच शमी ने 4 पारियों में खेलते हुए 12.37 की काफी शानदार गेंदबाजी औसत के साथ इन विकटों को लिया है। जबकि इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 का रहा है। इसके अलावा कुंबले ने कीवी टीम के खिलाफ 13 मैच की 12 पारियों में खेलते हुए 28.56 की गेंदबाजी औसत से 16 विकेट लिए थे।
2. अमित मिश्रा : 15 विकेट :-
इस सूची में दूसरे स्थान पर भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा का नाम आता है। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ भारत में अपना पहला मुकाबला साल 2016 में खेला था। इस बीच उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 5 मैच खेले थे।

तब इन 5 पारियों में खेलते हुए उन्होंने 14.33 की गेंदबाजी औसत से 15 विकेट लिए थे। वहीं इस दौरान उन्होंने 4.79 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया था। जबकि इस टीम के खिलाफ उनका भारत में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/18 का रहा था।
3. जसप्रीत बुमराह : 14 विकेट :-
इस सूची में तीसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है। उन्होंने साल 2016 में भारतीय सरजमीं पर कीवी टीम के खिलाफ कोई वनडे मैच खेला था। वहीं इस भारतीय तेज गेंदबाज ने कीवी टीम के खिलाफ अभी तक कुल 9 वनडे मुकाबले खेले हैं।

इन मैचों की 9 पारियों में खेलते हुए उन्होंने 27.28 की गेंदबाजी औसत के साथ 14 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 4.67 की रही है। जबकि इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/35 का रहा है।
4. इन गेंदबाजों ने लिए 11-11 विकेट :-
इस सूची में चौथे पायदान पर संयुक्त रूप से 5 भारतीय गेंदबाज कृष्णम्माचारी श्रीकांत, रविचंद्रन अश्विन, मनोज प्रभाकर, जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद का नाम आता है। क्यूंकि इन सभी ने अपनी घरेलु धरती पर खेलते हुए कीवी टीम के खिलाफ 11-11 विकेट लिए हैं।

लेकिन इस समय ये सभी गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इनमें से श्रीकांत और प्रभाकर ने अपनी धरती पर कीवी टीम के खिलाफ खेलते हुए 5 विकेट हॉल लिए हैं। जबकि यह 5 विकेट का कारनामा श्रीकांत ने 2 बार किया है। वहीं अन्य गेंदबाज 4 विकेट हॉल भी अपने नाम नहीं कर पाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







