Monday, August 18

अगले साल यानी 2025 में पड़ोसी देश पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। बता दें कि ये साल 2017 के बाद पहली बार होगा जब चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। इस दौरान दुनिया के 8 देशों के बीच इसकी ट्रॉफी के लिए जंग होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले साल 1996 में पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी। अब ऐसे में अगले साल के लिए पाकिस्तान के लिए भारतीय टीम का दौरा करने या न करने पर खूब चर्चा हो रही है। इसी पर अब बहुत बड़ा अपडेट की आ चुका है।

क्या पाकिस्तान का दौरा करेगी टीम इंडिया? 

रिपोर्ट्स की माने तो अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया दौरा नहीं करेगी। ये जानकारी बीसीसीआई के सूत्रों ने न्यूज ऐजेंसी आईएएनएस को दी है। इस दौरान बताया गया है कि टीम इंडिया अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। साथ ही वेन्यू शिफ्ट भी हो सकता है। या फिर कोई तीसरा रास्ता निकालने पर दोनों क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के बीच चर्चा हो सकती है।

पीसीबी ने बाइलेट्रल सीरीज पर कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल में ही कहा था कि अगर अगले साल भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा वो बाइलेट्रल सीरीज खेलने के लिए मान जाएंगे। इसके जवाब में बीसीसीआई ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुए कहा था  कि बाइलेट्रल सीरीज को तो बिल्कुल भूल जाइए।

ये भी पढ़ें: ये वो बल्लेबाज है जिसने एक ओवर में जड़ दिए थे 7 छक्के

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: DC vs GT, IPL 2024: Delhi Capitals beat Gujarat Titans by 3 runs in last ball win

Leave A Reply

Exit mobile version