WPL 2025, DCW vs UPWW: वीमेंस प्रीमियर लीग के बीच आज दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच होने वाले मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस हराने के बाद यूपी की पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की सलामी बल्लेबाज नवगिरे और वृंदा ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज करते हुए टीम को तेज शुरुआत दी, टीम की तरफ से किरण नवगिरे ने विस्फोटक पारी खेलते हुए अपने करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया।
एमएस धोनी की फैन ने मचाया तहलका
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में यूपी की सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने मात्र 24 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़कर खलबली मचा दी। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के के साथ शानदार शतक लगाया।
महेंद्र सिंह धोनी और क्रिस गेल को मानती हैं अपना आदर्श
यूपी वॉरियर्ज की तरफ से पारी की शुरुआत करने आई सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे ने आते ही दिल्ली के गेंदबाजों पर प्रहार करते हुए कई शानदार और आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने मात्र 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। मैच शुरू होने से पहले अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, वह महेंद्र सिंह धोनी, क्रिस गेल और भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग की बहुत बड़ी फैन है और वह उन्हें अपना आदर्श भी मानती हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।