Highest Partnership in WPL History: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 14 फरवरी से हो रहा है और इस रोमांचक लीग के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी जिसकी पहली विजेता मुंबई इंडियंस की टीम रही थी। जब से यह टूर्नामेंट शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक इसमें की सारे रिकॉर्ड बने हैं तो की सारे रिकॉर्ड टूटे भी हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि wpl के इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप कौन से खिलाड़ी के बीच हुई है, अगर नहीं तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में उन जोड़ी के बारे में जिनके बीच WPL इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी हुई है।
WPL इतिहास की सबसे बड़ी 5 साझेदारी | Highest Partnership in WPL History
5. बेथ मूनी और दयालन हेमलता – 121 रन

WPL इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी 9 मार्च 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुई, जब गुजरात जायंट्स की विस्फोटक बल्लेबाज बेथ मूनी 66 रन और दयालन हेमलता 74 रन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 63 गेंदों पर 121 रनों की साझेदारी की थी।
इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मूनी ने अपने दमदार प्रदर्शन के साथ पारी को संभाला, जबकि हेमलता ने कई बेखौफ शॉट लगाए। इन दोनों ने टीम के शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद मैदान पर आ कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला बल्कि अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया।
4. स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन – 125 रन

18 मार्च, 2023 को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने 37 रन और न्यूजीलैंड की धाकड़ बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने 99 रनों की पारी खेलकर इस मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 60 गेंदों पर 125 रनों की तूफानी साझेदारी के साथ डब्ल्यूपीएल में धूम मचा दी थी।
मंधाना ने अपनी टाइमिंग और प्लेसमेंट से कमाल दिखाया तो वहीं न्यूजीलैंड की डिवाइन ने अपनी ताकत का परिचय देते हुए मनचाही बाउंड्री लगाई। उनकी कलात्मक बल्लेबाजी ने गुजरात जाएंट के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे और अपनी टीम को इस मुकाबले में 8 विकेट से जीत दिलाने में यहां भूमिका निभाई थी।
3. देविका वैद्य और एलिसा हीली – 139 रन

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय मुल्क की देविका वैद्य 36 रन और एलिसा हीली 96 रनों की साझेदारी है। जिन्होंने 10 मार्च 2023 को ब्रेबोर्न स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ यूपी वॉरियर्ज के लिए 79 गेंदों पर नाबाद 139 रनों की साझेदारी की थी।
बता दें कि, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता विकेटकीपर-बल्लेबाज हीली ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम में जान डाल दी थी, जबकि शर्मा ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से विपक्षी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया था। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके यूपी वॉरियर्ज को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई और उन्होंने आरसीबी के 138 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
2. लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी – 140 रन
दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट 76 रन और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 85 रनों की पारी खेलकर उन्होंने 6 मार्च, 2024 को दिल्ली में आरसीबी के खिलाफ गुजरात जायंट्स के मुकाबले में ओपनिंग साझेदारी में मास्टरक्लास प्रदर्शन किया। इन दोनों की जोड़ी ने 85 गेंदों पर 140 रनों की साझेदारी की, जो डब्ल्यूपीएल इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी।
1. शैफाली वर्मा और मेग लैनिंग – 162 रन

इस लिस्ट में सबसे ऊपर 5 मार्च, 2023 को ब्रेबोर्न स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली वर्मा (84 रन) और मेग लैनिंग (72 रन) के बीच 91 गेंदों पर 162 रनों की विस्फोटक साझेदारी है। इस मुकाबले में भारत की अनुभवी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अपनी निडर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान लैनिंग ने भी कमाल की पारी खेली।
उनकी रिकॉर्डतोड़ साझेदारी ने WPL के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी की थी। जिसकी बदौलत उनकी टीम ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बता दें कि, WPL के इतिहास में किसी भी टीम टीम द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रनों में से एक है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।