Friday, January 23

सोफी डिवाइन की अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के सामूहिक प्रदर्शन से गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स पर 45 रन की जीत दर्ज की।

वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के 14वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स वीमेन (GGW) ने संतुलित प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्स वीमेन (UPW) को 45 रन से हरा दिया। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए और फिर गेंदबाजों ने शानदार अनुशासन दिखाते हुए यूपी की टीम को 108 रन पर समेट दिया।

गुजरात जायंट्स के लिए सोफी डिवाइन ने अर्धशतक लगाकर दी मजबूती

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Gujarat Giants Women की शुरुआत संतुलित रही। बेथ मूनी और डैनी व्याट-हॉज ने पॉवरप्ले में तेजी से रन जोड़े। टीम ने शुरुआती छह ओवरों में 52 रन बनाए, लेकिन इस दौरान दो विकेट भी गंवाए।

बेथ मूनी ने 34 गेंदों में 38 रन बनाए और पारी को स्थिर रखने की कोशिश की। इसके बाद अनुष्का शर्मा ने तेज हाथ दिखाए, लेकिन वह भी अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकीं। कप्तान एश्ले गार्डनर का विकेट गिरने के बाद गुजरात की पारी दबाव में आ गई।

ऐसे समय में Sophie Devine ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की और हालात के मुताबिक खेल को आगे बढ़ाया। सोफी डिवाइन ने 42 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

डेथ ओवर्स में गुजरात ने रन गति बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन विकेट भी गिरते रहे। इसके बावजूद टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया, जो इस पिच पर एक प्रतिस्पर्धी लक्ष्य साबित हुआ।

यूपी वॉरियर्स के लिए एक्लेस्टोन और गौड़ ने रोकी रन गति

यूपी वॉरियर्स वीमेन की ओर से गेंदबाजी में क्रांति गौड़ और सोफी एक्लेस्टोन सबसे प्रभावी रहीं। क्रांति गौड़ ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि सोफी एक्लेस्टोन ने भी 2 अहम विकेट झटके। उनकी कसी हुई गेंदबाजी ने गुजरात को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोके रखा।

रन चेज में शुरुआती झटकों से टूटी यूपी वॉरियर्स की उम्मीदें

154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी UP Warriorz Women की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में किरण नवगिरे बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग भी बड़ी पारी नहीं खेल सकीं।

फीबी लिचफील्ड ने 27 गेंदों में 32 रन बनाकर कुछ संघर्ष जरूर दिखाया, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। हरलीन देओल और दीप्ति शर्मा भी रन बनाने में नाकाम रहीं, जिससे यूपी की रन गति पर लगातार दबाव बना रहा।

गुजरात की गेंदबाजी में रेणुका और गायकवाड़ का कहर

गुजरात जायंट्स वीमेन की गेंदबाजी इस मैच का निर्णायक पहलू रही। Renuka Singh ने नई गेंद से सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके और यूपी की टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया।

इसके बाद Rajeshwari Gayakwad ने बीच के ओवरों में शानदार स्पेल डालते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा सोफी डिवाइन ने भी गेंद से योगदान दिया और 2 विकेट अपने नाम किए। यूपी वॉरियर्स की पूरी टीम 17.3 ओवरों में 108 रन पर सिमट गई और लक्ष्य से काफी दूर रह गई।

गुजरात जायंट्स वीमेन ने यूपी वॉरियर्स वीमेन को 45 रन से हराकर मुकाबले में पूरी तरह दबदबा बनाए रखा। सोफी डिवाइन की अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के सामूहिक प्रदर्शन ने इस जीत की नींव रखी। इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स वीमेन ने हर विभाग में बेहतर खेल दिखाया और पूरी तरह से जीत की हकदार साबित हुई।

WPL 2026 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Neetish Kumar Mishra Sports Digest Hindi में Editor के रूप में कार्यरत हैं और खेल पत्रकारिता में गहरा अनुभव रखते हैं। क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल और अन्य खेलों की बारीकियों पर उनकी पकड़ बेहद मजबूत है। नीतिश कुमार मिश्र अपने पेशेवर लेखन के जरिए पाठकों को न सिर्फ सटीक खबरें, बल्कि गहन विश्लेषण के माध्यम से खेलों को और करीब से समझने का मौका भी देते हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version