Friday, January 23

Highest Earning Players In Last One Year

जब भी पैसो की बात की जाती है तो उसमे खेल एक ऐसा सोर्स है जिसके माध्यम से खिलाड़ी बहुत सारा पैसा कमाते हैं। दुनिया में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी कमाई करोड़ो-अरबो मे है। ऐसे में स्टैटिस्टा ने 1 सितंबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच दुनियाभर की आय का डेट जारी किया है। ऐसे में आइये जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी इस ग्लोबल लिस्ट में पिछले 12 महीने में कमाई में टॉप 10 में शामिल हैं।   

बीते एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी|Highest Earning Players In Last One Year:

1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो 

Highest Earning Players In Last One Year
Highest Earning Players In Last One Year/ GETTY IMAGE

पुर्तगाली स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले एक साल में 2084 करोड़ रुपये की मोटी रकम बनाई है।

2. जॉन रहम

Highest Earning Players In Last One Year
Highest Earning Players In Last One Year/ GETTY IMAGE

स्पेनिस ग्लोफर जॉन रहम ने पिछले एक साल में 1712 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसके साथ वे इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। 

3. लियोनल मेसी 

Highest Earning Players In Last One Year
Highest Earning Players In Last One Year/ GETTY IMAGE

दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने पिछले एक साल में 1074 करोड़ रुपये की कमाई करके इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। 

4. लिब्रोंन जेम्स 

Highest Earning Players In Last One Year
Highest Earning Players In Last One Year/ GETTY IMAGE

अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लिब्रोंन जेम्स ने पिछले एक साल में 991 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की हैं और वो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। 

5. किलियान एम्बम्पे 

Highest Earning Players In Last One Year
Highest Earning Players In Last One Year/ GETTY IMAGE

फ़्रांस के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी किलियान ने अपने पिछले एक साल में 881 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की हैं। 

6. जियानिस एंटेटोकोउम्पो 

Highest Earning Players In Last One Year
Highest Earning Players In Last One Year/ GETTY IMAGE

इस लिस्ट में छठे नंबर पर जियानिस का नाम आता है जिन्होंने पिछले 12 महीनो में 873 करोड़ रुपये की कमाई लकी है। 

7. नेमार जूनियर 

Highest Earning Players In Last One Year
Highest Earning Players In Last One Year/ GETTY IMAGE

ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार जूनियर ने पिछले एक साल में 865 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

8. करीम बेंजमा 

Highest Earning Players In Last One Year
Highest Earning Players In Last One Year/ GETTY IMAGE

करीम बेंजमा ने पिछले एक साल में 865 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की है। 

9. विराट कोहली 

Highest Earning Players In Last One Year
Highest Earning Players In Last One Year / getty image

टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने पिछले 12 महीनों में 848 करोड़ रुपये की आमदनी की है। इस लिस्ट में उनका नौवां स्थान है। 

10. स्टीफन करी 

Highest Earning Players In Last One Year
Highest Earning Players In Last One Year/ GETTY IMAGE

अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी करी ने पिछले एक साल में 831 करोड़ रुपये की मोटी रकम बनाई है।          

यह भी पढ़ें:- इन भारतीय क्रिकेटरों ने रचाई है दो बार शादी

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version